WWE में अकसर ही टैग टीम का टूटना और उनका एक बार फिर साथ आना देखने को मिलता रहता है। आपको बता दें, WWE में कोई भी टैग टीम या ग्रुप तब टूटते हैं जब इसके मेंबर्स एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं या फिर ड्राफ्ट में उन्हें अलग-अलग ब्रांड्स में भेजकर अलग कर दिया जाता है। अगर हालिया समय की बात की जाए तो पिछले साल रायट स्कवॉड के खिलाफ एक स्टिपुलेशन मैच में हारने की वजह से द आइकॉनिक्स को अलग होने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से शेमस को Elimination Chamber मैच जीतकर नया WWE चैंपियन बनना चाहिए
वहीं, Hell in a Cell पीपीवी में टकर द्वारा अपने ही पार्टनर ओटिस को हराने में द मिज की मदद करने की वजह से हैवी मशीनरी अलग हो गई थी। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस भी द फीन्ड के साथ आने के बाद अपने पार्टनर निकी क्रॉस से अलग हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 टैग टीम्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2021 में रीयूनाइट होना चाहिए।
5- क्या WWE में एवशोल्यूशन का रीयूनियन होगा?
दो बार की डिवाज चैंपियन पेज ने एवशोल्यूशन के रूप में NXT स्टार्स मैंडी रोज और सोन्या डेविल को साल 2017 में मेन रोस्टर में लेकर आई थी। आपको बता दें, पेज, मैंडी रोज और सोन्या डेविल की मैनेजर हुआ करती थी, हालांकि, इस टीम के अस्तित्व में आने के 6 महीने बाद ही पेज को रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। पेज के यह फैक्शन छोड़ने के बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल के टीम को फायर & डिजायर का नाम दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं
इसके बाद मैंडी रोज के ओटिस के साथ लव स्टोरीलाइन शुरू करने के बाद सोन्या डेविल उनसे अलग हो गई। वहीं, सोन्या के ब्रेक लेने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग-अलग ब्रांड्स में भेज दिया गया। पेज लंबे वक्त से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी लेकिन एवशोल्यूशन का रीयूनियन कराके पेज को इस टीम का मैनेजर बनाना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।