इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में शेन मैकमैहन ने Elimination Chamber में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की घोषणा करने के लिए चौंकाने वाली वापसी की। आपको बता दें, ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में शेमस, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और द मिज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, शेमस के मैकइंटायर पर हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं
इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है लेकिन इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को अपना टाइटल डिफेंड करने में जरूर परेशानी आने वाली है। संभावना है कि शेमस यह मैच जीतकर अपने करियर में एक बार फिर WWE चैंपियन बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शेमस Elimination Chamber मैच जीत सकते हैं।
5- वापसी के बाद WWE सुपरस्टार शेमस का प्रदर्शन काफी यादगार रहा है
कोरोना महामारी के दौरान WWE को कई बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा था, हालांकि, इस बदलाव का फायदा शेमस को मिला़ और इस वजह से एक बार फिर उनकी मेन इवेंट पिक्चर में एंट्री हुई। आपको बता दें, SmackDown में बिग ई और जैफ हार्डी के खिलाफ शानदार मैचों का हिस्सा रहने के बाद शेमस ने Raw में कदम रखा। रेड ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद शेमस ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बना ली।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के WrestleMania 38 को लेकर बड़ी खबर, Nexus की हो सकती है वापस
इस दौरान शेमस कीथ ली और रिडल के खिलाफ कई बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहे। किसी भी सुपरस्टार के लिए टैग टीम डिवीजन से निकलकर मेन इवेंट में जगह बनाना काफी कठिन होता है, हालांकि, पिछले हफ्ते मैकइंटायर पर हमला करके हील टर्न लेते हुए शेमस सुर्खियों में आ गए हैं। यही कारण है कि WWE को शेमस के इस मोमेंटम का फायदा उठाकर उन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियन बना देना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।