WWE Rumor Roundup के एक और एपिसोड में आपका स्वागत है। अब जबकि, रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है, इस वक्त इस पीपीवी से जुड़ी कई अफवाहें सामने आ रही है। आपको बता दें, इस वक्त कई ऐसे अटकलें लगाई जा रही है कि इस साल शोज ऑफ शोज में क्या होने जा रहा है। आपको बता दें, इस साल WrestleMania में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच कराने की अफवाहें सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगे
इसके अलावा ट्राइबल चीफ के अगले साल WrestleMania के प्रतिदंद्वी का भी लगभग खुलासा हो चुका है। साथ ही, हम एक WWE हॉल ऑफ फेमर के इस साल शोज ऑफ शोज में वापसी के अफवाहों के बारे में भी बात करने वाले हैं। इसके अलावा भी कई और अफवाहें सामने आ रही है और आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर।
5- एरिक बिशफ के WWE SmackDown के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटाए जाने के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ था
WWE लैजेंड एरिक बिशफ ने Lucha Libre Online से बात करते हुए साल 2019 में WWE SmackDown में क्रिएटिव हेड के कार्यकाल के बारे में बात की। इस दौरान बिशफ ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें SmackDown के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटाए जाने का फैसला विंस मैकमैहन का था। इस दौरान एरिक ने यह भी कहा कि उन्हें पता था कि वह इस पद पर ज्यादा समय टिक नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते Raw में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
बिशफ के अनुसार, वह WWE में क्रिएटिव निर्णय लेते हुए बिलकुल भी सहज महसूस नहीं कर रहे थे। इसके अलावा एरिक बिशफ ने यह भी खुलासा किया कि उनके विंस मैकमैहन और ब्रूस प्रिचार्ड से आज भी रिश्ते काफी अच्छे हैं और उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।