वर्तमान WWE रोस्टर में हर तरह के सुपरस्टार्स मौजूद हैं और आपको बता दें, इस वर्तमान WWE रोस्टर में मौजूद सुपरस्टार्स कई पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। उदाहरण के लिए ऐज, गोल्डबर्ग, ट्रिपल एच और क्रिश्चियन अतीत का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर जैसे सुपरस्टार्स वर्तमान पीढ़ी का नेतृत्व कर रहे हैं। आपको बता दें, वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) Raw जबकि रोमन रेंस (Roman Reigns) SmackDown को लीड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते Raw में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
यह कहना गलत नहीं होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स इस वक्त कंपनी में टॉप पर बने हुए हैं। आपको बता दें, वर्तमान रोस्टर में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो कि हील और फेस दोनों किरदारों को निभाना बखूबी जानते हैं। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो कि केवल एक किरदार निभाना ही जानते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि शायद अपने करियर में कभी भी हील टर्न नहीं लेंगे।
5- WWE SmackDown स्टार ओटिस
WWE सुपरस्टार ओटिस भले ही वर्ल्ड चैंपियन मैटीरियल नहीं है लेकिन फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। हालांकि, ओटिस साल 2020 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब आ गए थे लेकिन इसके बाद द मिज ने उन्हें हराते हुए उनसे ब्रीफकेस जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रे वायट के फायर फ्लाई फनहाउस का हिस्सा बनना डिजर्व करते हैं
इस मैच में ओटिस को हराने में उनके दोस्त टकर का हाथ था जिन्होंने ओटिस पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। अपने दोस्त टकर के हील टर्न लेने के बाद भी ओटिस बेबीफेस बने रहे और कुछ हफ्तों पहले उन्होंने चैड गेबल के साथ टीम बना ली है। वर्तमान समय में ओटिस की जिस तरह बुकिंग हो रही है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने करियर में शायद कभी भी हील टर्न नहीं लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।