ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने साल 2019 में WWE टेलीविजन पर वापसी करने के बाद से ही फैंस को अपने खतरनाक रूप द फीन्ड (The Fiend) से अवगत कराया था। इसके बाद द फीन्ड समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में फिन बैलर के खिलाफ अपना मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच के बाद द फीन्ड ने कई लैजेंड्स पर हमला किया और इसके साथ ही वह सैथ राॅलिंस (Seth Rollins), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और जॉन सीना (John Cena) जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करते हुए दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE में एजे स्टाइल्स और ओमोस को अलग कर देना चाहिए और 2 कारण क्यों अलग नहीं करना चाहिए
इसके बाद से ही ब्रे वायट WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं और उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को अपने टीम में शामिल कर लिया है। आपको बता दें, TLC 2020 पीपीवी के बाद से ही द फीन्ड नजर नहीं आए हैं लेकिन संभावना है कि वापसी के बाद वह और सुपरस्टार्स को अपने टीम का हिस्सा बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो ब्रे वायट केे फायर फ्लाई फनहाउस के लिए एकदम सही रहेंगे।
5- WWE विमेंस स्टार निकी क्रॉस
निकी क्रॉस NXT में सैनिटी नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करती थी और उन्होंने अपने मेन रोस्टर डेब्यू भी इसी किरदार में किया था जिसके बाद उन्हें एलेक्सा ब्लिस के टीम में शामिल कर दिया गया था। हालांकि, ब्लिस के द फीन्ड के साथ आने के बाद उनकी निकी क्रॉस के साथ दोस्ती टूट चुकी है।
ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराना लगभग नामुमकिन हो गया है
अगर द फीन्ड की अभी टेलीविजन पर वापसी नहीं होने वाली है तो ब्लिस अपना काम आसान करने के लिए अपनी पुरानी दोस्त निकी क्रॉस को फायर फ्लाई फनहाउस का हिस्सा बना सकती है। पिछले कुछ महीनों में क्रिएटिव टीम द्वारा क्रॉस का सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया और ब्लिस के साथ आने से उन्हें निश्चय ही फायदा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।