भीमकाय सुपरस्टार ओमोस (Omos) ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के बॉडीगार्ड के रूप में किया है। ओमोस ने अपने डेब्यू के बाद से ही एजे स्टाइल्स की काफी मदद की है और हाल ही में संपन्न हुए Royal Rumble मैच के दौरान भी ओमोस ने द फिनोमेनल वन को कई बार एलिमिनेट होने से बचाया था। देखा जाए तो ओमोस अब तक स्टाइल्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं लेकिन यह देखना रोचक होगा कि ओमोस का WWE में भविष्य क्या होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराना लगभग नामुमकिन हो गया है
आपको बता दें, ओमोस की हाईट 7 फुट 3 इंच है और वर्तमान WWE रोस्टर में मौजूद वह सबसे लंबे सुपरस्टार हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ओमोस को सही बुकिंग मिले तो वह कंपनी के अगले मॉन्स्टर बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ओमोस और एजे स्टाइल्स को अलग कर देना चाहिए और 2 कारण क्यों अलग नहीं करना चाहिए।
3- अलग कर देना चाहिए: एजे स्टाइल्स को WWE में मैच जीतने के लिए ओमोस की जरूरत नहीं है
एजे स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो WWE में डेब्यू करने से पहले ही अपने बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के जरिए दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके थे। WWE में डेब्यू करने के बाद भी स्टाइल्स ने खुद को साबित किया है और वह अपने करियर में दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि एजे स्टाइल्स जैसे टैलेंटेड परफॉर्मर को मैच जीतने के लिए किसी की जरूरत नहीं है और यही कारण है कि WWE में ओमोस को स्टाइल्स से अलग कर देना चाहिए। यही नहीं, ओमोस के साथ रहने की वजह से एजे स्टाइल्स के कैरेक्टर को काफी नुकसान हो रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- अलग नहीं करना चाहिए: ओमोस को एजे स्टाइल्स से अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है
जैसा कि हमने आपको बताया कि एजे स्टाइल्स WWE में आने से पहले दुनिया भर में अपना नाम बना चुके हैं और लंबे समय से रेसलिंग करने की वजह से उन्हें काफी अनुभव प्राप्त हुआ है। यही कारण है कि WWE में ओमोस को एजे स्टाइल्स के अनुभव का काफी फायदा हो सकता है।
हालांकि, ओमोस को एजे स्टाइल्स के अनुभव का फायदा उठाने के लिए उनके साथ लंबे समय के लिए बने रहना होगा। यही कारण है कि अभी ओमोस को एजे स्टाइल्स से अलग करने की गलती नहीं करनी चाहिए और इससे ओमोस को नुकसान हो सकता है।
2- अलग कर देना चाहिए: एजे स्टाइल्स से अलग होकर ओमोस WWE के अगले मॉन्स्टर बन सकते हैं
7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस दिखने में किसी मॉन्स्टर से कम नहीं है और अगर WWE में उन्हें सही बुकिंग मिले तो वह आसानी से WWE के अगले मॉन्स्टर बन सकते हैं। हालांकि, एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में ओमोस को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिल रहा है।
अगर ओमोस WWE में द फिनोमेनल वन से अलग हो जाते हैं तो कंपनी के पास ओमोस को सही तरह इस्तेमाल करने का मौका होगा। इसके बाद WWE ओमोस को सही बुकिंग के जरिए कंपनी का अगला मॉन्स्टर बना सकती है।
1- अलग नहीं करना चाहिए: एजे स्टाइल्स से अलग होकर ओमोस WWE प्रोग्रामिंग से गायब हो सकते हैं
हालांकि, एजे स्टाइल्स से अलग होने पर ओमोस के पास WWE का अगला मॉन्स्टर बनने का मौका होगा लेकिन इसके साथ ही, ओमोस के WWE प्रोग्रामिंग से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा। संभावना है कि स्टाइल्स से अलग करने के बाद WWE ओमोस को पुश दे सकती है।
हालांकि, जब कंपनी के पास ओमोस के लिए कोई बेहतर प्लान मौजूद नहीं होगा तो कंपनी उन्हें WWE प्रोग्रामिंग से हटा भी सकती है। यही कारण है कि ओमोस को फिलहाल एजे स्टाइल्स के साथ ही बने रहना चाहिए।
1- अलग कर देना चाहिए: एजे स्टाइल्स WWE में ओमोस के साथ फ्यूड कर उन्हें फायदा पहुंचा सकते हैं
अगर ओमोस WWE में एजे स्टाइल्स से अलग होने का फैसला करते हैं तो एक हील सुपरस्टार होने के नाते स्टाइल्स को यह पसंद नहीं आएगा। इसके बाद एजे स्टाइल्स बदला लेने के लिए WWE में ओमोस के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।
आपको बता दें, एजे स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो एक साधारण सुपरस्टार के खिलाफ भी बेहतरीन मैच दे सकते हैं। यही कारण है कि अगर ओमोस से अलग होने के बाद अगर द फिनोमेनल वन उनके साथ फ्यूड करते हैं तो इससे ओमोस को काफी फायदा हो सकता है।