5 कारणों से WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं 

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber 2021 मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber 2021 मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं

इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) की लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली थी। शेन की वापसी के बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने खुलासा किया कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, इस मैच में मैकइंटायर के अलावा एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, शेमस, द मिज और रैंडी ऑर्टन शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के WrestleMania 38 को लेकर बड़ी खबर, Nexus की हो सकती है वापस

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में 5 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैकइंटायर को अपना टाइटल डिफेंड करने में काफी मुश्किलें आने वाली है और यह देखना रोचक होगा कि द स्कॉटिश साइकोपैथ इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल हो पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।

5- WWE को ड्रू मैकइंटायर vs शेमस के फ्यूड पर उतना भरोसा नहीं है

काफी समय से शेमस के ड्रू मैकइंटायर पर हमला करके उनके साथ फ्यूड करने की अफवाह थी और पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान शेमस आखिरकार मैकइंटायर पर हमला करके उनके खिलाफ हो गए थे। इस हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber पीपीवी में मैच देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगे

हालांकि, इस पीपीवी में कंपनी ने 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ मैकइंटायर का मैच बुक कर दिया। आपको बता दें, शेमस भी इस मैच का हिस्सा हैं और कंपनी ने मैकइंटायर और शेमस के बीच वन-ऑन-वन मैच कराने का फैसला इसलिए टाल दिया क्योंकि शायद कंपनी को ऐसा लगता है कि ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का मैच फैंस को उतना पसंद नहीं आएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- द फीन्ड की अनुपस्थिति में रैंडी ऑर्टन का सही इस्तेमाल करने के लिए

रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड
रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड

रैंडी ऑर्टन इस वक्त अपने WWE करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं और वर्तमान समय में वह द फीन्ड के साथ फ्यूड मे हैं। हालांकि, द फीन्ड TLC 2020 पीपीवी के बाद से ही नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस ने ऑर्टन के साथ फ्यूड जारी रखा है।

WWE का अगला पीपीवी Elimination Chamber है और कंपनी रैंडी ऑर्टन जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को एक्शन से दूर रखने की गलती नहीं कर सकती है। शायद यही कारण है कि कंपनी ने ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड कराने का फैसला किया ताकि ऑर्टन को भी इस मैच का हिस्सा बनाया जा सके।

3- फैंस WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को एक से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए देखना चाहते हैं

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर एक डोमिनेंट चैंपियन साबित हुए हैं। हालांकि, मैकइंटायर Hell in a Cell पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल हार गए थे लेकिन उन्होंने जल्द ही, अपना टाइटल वापस जीत लिया था।

Hell in a Cell मैच को छोड़ दिया जाए तो WWE चैंपियनशिप मैच में कोई भी सुपरस्टार मैकइंटायर को हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि फैंस देखना चाहते हैं कि ड्रू मैकइंटायर एक से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल किस प्रकार डिफेंड कर पाते हैं।

2- बड़े Raw सुपरस्टार्स के लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं है

ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स
ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स

WWE ने Elimination Chamber 2021 पीपीवी की शुरुआत करते हुए 3 बड़े टाइटल मैच की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस पीपीवी में मैकइंटायर, 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।

ऐसा लग रहा है कि WWE ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके पास एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है और इन सुपरस्टार्स को Elimination Chamber मैच में शामिल करके कंपनी का काम आसान हो गया है।

1- Elimination Chamber पीपीवी में होगा शानदार मेन इवेंट

Elimination Chamber मैच
Elimination Chamber मैच

किसी भी पीपीवी को सफल बनाने के लिए उस पीपीवी में होने जा रहे मेन इवेंट मैच का बहुत बड़ा हाथ है। WWE ने Elimination Chamber पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के मैच की घोषणा करके अपना काम काफी आसान कर लिया है और यह एक शानदार मेन इवेंट मैच साबित हो सकता है।

आपको बता दें, इस मैच में ड्रू मैकइंटायर के अलावा एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन जैसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर मौजूद है और इसका मतलब यह है कि इस मैच के दौरान भरपूर एक्शन देखनेे को मिलने वाला है़। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर इन बेहतरीन सुपरस्टार्स के खिलाफ किस प्रकार अपना टाइटल डिफेंड कर पाते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now