इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) की लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली थी। शेन की वापसी के बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने खुलासा किया कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, इस मैच में मैकइंटायर के अलावा एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, शेमस, द मिज और रैंडी ऑर्टन शामिल होंगे।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के WrestleMania 38 को लेकर बड़ी खबर, Nexus की हो सकती है वापसीयह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में 5 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैकइंटायर को अपना टाइटल डिफेंड करने में काफी मुश्किलें आने वाली है और यह देखना रोचक होगा कि द स्कॉटिश साइकोपैथ इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल हो पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।5- WWE को ड्रू मैकइंटायर vs शेमस के फ्यूड पर उतना भरोसा नहीं है👊🏻 Good friends, better enemies... After Sheamus’s betrayal last week we’ll see how Drew McIntyre will respond tonight. We have a feeling payback will be on the mind of the WWE champion #drewmcintyre #sheamus #wwechampion #royalrumble #wwe #wrestling #ra… https://t.co/HjImIJBB3B pic.twitter.com/Q0saFqB2Pm— Wrestlegram GFX - WWE NXT AEW (@wrestlegram) February 8, 2021काफी समय से शेमस के ड्रू मैकइंटायर पर हमला करके उनके साथ फ्यूड करने की अफवाह थी और पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान शेमस आखिरकार मैकइंटायर पर हमला करके उनके खिलाफ हो गए थे। इस हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber पीपीवी में मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगेहालांकि, इस पीपीवी में कंपनी ने 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ मैकइंटायर का मैच बुक कर दिया। आपको बता दें, शेमस भी इस मैच का हिस्सा हैं और कंपनी ने मैकइंटायर और शेमस के बीच वन-ऑन-वन मैच कराने का फैसला इसलिए टाल दिया क्योंकि शायद कंपनी को ऐसा लगता है कि ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का मैच फैंस को उतना पसंद नहीं आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।