WWE और सभी प्रो रेसलिंग फैंस की नजर अब अगले महीने होने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स 2020 पर है। इस इवेंट को सफल बनाने के लिए कंपनी ने रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड में स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप शुरू कर दिया है। इस इवेंट में अभी तक 2 मैच बुक किए गए हैं। क्रिएटिव टीम किसी भी मैच के होने से पहले उसकी स्टोरीलाइन तैयार करती है और इसके संकेत फैंस को पीपीवी होने से पहले ही देखने को मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े मैचों के बारें में बात करेंगे जिनके संकेत हाल ही के रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिले हैं।
5- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम एंड्राडे और एंजल गार्जा
इस सप्ताह आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द वाइकिंग रेडर्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपने टैग टीम टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और इसके बाद एंजल गार्जा एवं एंड्राडे ने इस टैग टीम पर अटैक कर दिया था लेकिन द वाइकिंग रेडर्स ने टैग टीम चैंपियंस को बचाया। एंड्राडे और एंजल के पास वर्तमान में कोई बड़ी स्टोरीलाइन है। इस वजह से अगले महीने होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स बनाम मैट रिडल
पिछले सप्ताह WWE द्वारा आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और मैट रिडल के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी प्रो रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए मैट रिडल ने जीत हासिल की थी और इस मैच में पूर्व NXT सुपरस्टार को मिली जीत के बाद फैंस को लग रहा है कि कंपनी इन्हें आने वाले समय में बड़ा पुश देने का प्लान कर रही है। इस वजह से अगले महीने होने वाले पीपीवी में इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
3- बिग शो बनाम रैंडी ऑर्टन
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन और बिग शो दोनों ही रेसलर्स बहुत ही काबिल सुपरस्टार है। ऑर्टन इस समय रॉ ब्रांड के टॉप हील सुपरस्टार है और इस सप्ताह आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों रेसलर्स के बीच एक बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट को देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में इन दोनों दिग्गज रेसलर्स के बीच एक मैच देखने को मिल सकता है।
2- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज बनाम बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज वर्तमान समय में WWE US चैंपियन है और कंपनी में इनका यह पहला बड़ा टाइटल रन है। इस सप्ताह आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में MVP ने अपोलो को अपने साथ शामिल करने की कोशिश की लेकिन अपोलो ने मना कर दिया। अपोलो के चैंपियन बनने के बाद से लेकर अभी तक उन्हें कोई बड़ा विरोधी नहीं मिला है और इस वजह से अगले महीने होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
1- ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रे वायट
WWE द्वारा आयोजित मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉन ने जीत हासिल की थी। इस मैच में ब्रे वायट के हारने से बहुत से लोग चौंक गए थे और इस मैच में मिली हार के बाद कुछ सप्ताह तक यह सुपरस्टार टीवी पर दिखाई नहीं दिया है। हाल ही में ब्रे ने फिर स्मैकडाउन ब्रांड के टीवी शो पर वापसी की और कंपनी ने एक बार फिर इन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया है। इस वजह से इन दोनों रेसलर्स के बीच आने वाले पीपीवी में मैच देखने को मिल सकती है।