1) कोफ़ी किंग्सटन बनाम केविन ओवेंस (WWE चैंपियनशिप मैच)
Ad
Ad
बिग ई की चोट के कारण केविन ओवेंस को 'द न्यू डे' का सदस्य बनाया गया था। पिछले सप्ताह स्मैकडाउन में नई 'द न्यू डे' की टीम ने सिज़ेरो, रुसेव और शिंस्के नाकामुरा की टीम पर जीत हासिल की थी।
लेकिन इस सप्ताह स्मैकडाउन में केविन ओवेंस ने WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन पर हमला कर हील टर्न ले लिया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि डेनियल ब्रायन चोट के कारण रैसलमेनिया के बाद से ही WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं।
डेनियल ब्रायन का चोटिल होना केविन ओवेंस को फायदा पहुंचा रहा है। यह तो WWE को तय करना है कि कोफ़ी किंग्सटन कितने समय तक WWE चैंपियन बने रहेंगे। मगर इस सप्ताह स्मैकडाउन में जो हुआ, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि मनी इन द बैंक में कोफ़ी किंग्सटन को ओवेंस की चुनौती से पार पाना होगा।
Edited by Ankit