रेसलमेनिया 36 अब काफी करीब है और WWE ने शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। रेसलमेनिया 36 में कुल 16 मैच देखने को मिलेंगे जिसमें से 9 चैंपियनशिप मैच होंगे। ये बड़ा इवेंट दो अलग-अगल दिनों तक आयोजित होगा और बिना दर्शकों के रेसलमेनिया देखने का अनुभव भी खास होगा।
मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद भी WWE ने रेसलमेनिया को आयेजित किया और ये काफी अच्छी बात है। रेसलमेनिया में कई सारे बड़े मैच है जिनके लिए फैंस उत्साहित है और देखा जाए तो पूरा कार्ड शानदार है। इसके बाद भी कुछ मैचों में काफी शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- 9 फेमस WWE कपल्स जो असल जीवन में साथ नहीं थे
रॉ और स्मैकडाउन के कुछ मेन मुकाबले फैंस को प्रभावित कर सकते हैं क्योंकि मुकाबलों में कुछ बड़ी चीज़ें जरूर होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 शानदार मुकाबलों के बारे में जिसमें तगड़ा बवाल होगा।
#5 जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट
जॉन सीना और द फीन्ड के बीच रेसलमेनिया में एक सिंगल्स मैच की घोषणा हुई थी लेकिन बाद में फायरफ्लाई फन हाउस मैच एनाउंस हुआ और पहली बार इस प्रकार का कोई मैच देखने को मिलेगा। इस समय किसी को भी मैच के नियम पता नहीं है और इसके अलावा मुकाबले का सेट देखना भी रोचक होगा।
द फीन्ड के हर मैच रोचक रहे हैं और इसमें खास स्टिप्युलेशन भी है। इस वजह से मैच में कई शानदार चीज़ें होगी। प्रशंसक भी मैच के लिए उत्साहित है और ये बात तो लगभग तय नजर आ रही है कि रेसलमेनिया 30 रीमैच सालों तक याद रखा जाएगा। वायट जरूर मैच में माइंड गेम का उपयोग करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं