5 धमाकेदार मैच जो Fastlane 2021 में जरूर होने चाहिए

WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अबतक अपने इस इवेंट के लिए एक मैच तय कर दिया है। WWE में अभी कई स्टोरीलाइन चल रही हैं। ऐसे में इस इवेंट के लिए अन्य कुछ मैच भी तय हो सकते हैं। Fastlane का आयोजन 21 मार्च (भारत में 22) को होगा।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

कुछ ऐसे मैच है जो WWE अपने इस इवेंट में बुक करते हुए नजर आ सकता है। 2021 के शुरुआती दो इवेंट्स काफी अच्छे मैचों से भरे हुए थे और इसके चलते पीपीवी रोचक बने थे। कुछ ऐसा ही WWE अपने इस इवेंट के साथ भी करना चाहेगा। इसलिए हम 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जो Fastlane में हो सकते हैं।

5- WWE Fastlane में बिग ई vs अपोलो क्रूज vs शिंस्के नाकामुरा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

Ad

बिग ई और अपोलो क्रूज की काफी समय से स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं। पिछले कुछ समय से नाकामुरा भी इस दुश्मनी का हिस्सा है। वो लगातार जीत दर्ज करते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपोलो क्रूज को पराजित भी किया था। WWE अभी तीनों बड़े सुपरस्टार्स की दुश्मनी दिखा रहा है।ऐसे में उनके बीच मैच हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane इतिहास के 5 सबसे अच्छे मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे

हर कोई एक ट्रिपल थ्रेट मैच की उम्मीद करेगा। सभी सुपरस्टार्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली हैं। अपोलो क्रूज हील टर्न के बाद बेहतर बन गए हैं। साथ ही नाकामुरा को भी WWE द्वारा अब सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिल रहा है। बिग ई के पास टाइटल है। ऐसे में बड़े इवेंट के पहले Fastlane में सभी आमने-सामने आ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- शार्लेट फ्लेयर vs पेयटन रॉयस (विजेता को WrestleMania 37 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा)

Ad

WWE में इस समय सभी टाइटल्स की स्टोरीलाइन पर ध्यान दे रहा है लेकिन Raw विमेंस टाइटल के लिए कोई भी मुख्य दुश्मनी देखने को नहीं मिल रही हैं। बियांका ब्लेयर के पास उन्हें चैलेंज करने का मौका था। इसके बावजूद उन्होंने बैंक्स को सुना। असुका के पास WrestleMania के लिए कोई भी चैलेंजर नहीं है।

ऐसे में Fastlane में नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिल सकता है। शार्लेट फ्लेयर अपनी टैग टीम पार्टनर के खिलाफ जा सकती हैं। खैर, पहले उन्हें मैच पाने के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच लड़ना पड़ सकता है। ऐसे में लेसी इवांस की साथी पेयटन रॉयस के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है जहां विजेता को WrestleMania में असुका के खिलाफ बड़ा मैच मिल सकता है।

3- सैथ रॉलिंस vs सिजेरो

Ad

सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच काफी समय से स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं। ऐसे में दोनों के बीच Fastlane में मैच देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते सिजेरो ने सैथ रॉलिंस को चेतावनी दी थी। साथ ही उनपर हमला भी किया था। यहां से हर कोई उनके बीच मैच देखने के लिए उत्साहित है।

वो Fastlane को बेहतर बना सकते हैं। खैर, आने वाले कुछ SmackDown के एपिसोड द्वारा मैच तय हो सकता है। WWE इस स्टोरीलाइन को WrestleMania तक लेकर जाने के बजाय ही Fastlane को रोचक बनाने के लिए पहले ही मुकाबला बुक कर सकता है। उनका मैच जरूर ही धमाकेदार रहेगा।

2- बॉबी लैश्ले vs द मिज़ (WWE चैंपियनशिप मैच)

Ad

बॉबी लैश्ले ने Raw के एपिसोड में द मिज़ को पराजित करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। दरअसल, द मिज़ ने टाइटल डिफेंड करने से बचने की कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हुए थे। अंत में जाकर शेन मैकमैहन ने WWE चैंपियनशिप के सिंगल्स मैच को लंबरजैक मैच बनाया।

इसके बाद बॉबी लैश्ले ने बुरी तरह मिज़ पर हमला किया। साथ ही WWE चैंपियनशिप जीती थी। द मिज़ जरूर ही टाइटल के लिए रीमैच की मांग कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें Fastlane में बड़ा मौका मिल सकता है। खैर, बॉबी लैश्ले शायद ही अपने टाइटल को गंवाएंगे लेकिन फिर भी मैच जरूर हो सकता है।

1- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

Ad

डेनियल ब्रायन को Elimination Chamber पीपीवी में जीत दर्ज करने के बाद रोमन रेंस के खिलाफ तुरंत मैच मिल गया था। इसके चलते उन्हें लंबे मैच के बाद सही तरह से वापसी करने का मौका नहीं मिला था। साथ ही उनकी इस वजह से हार भी देखने को मिल गयी थी। डेनियल ब्रायन ने रीमैच की मांग भी की थी।

साथ ही वो रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में भी मौजूद है। ऐसे में देखकर लग रहा है कि उन्हें एक बड़ा मौका Fastlane में मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स पहले भी इस पीपीवी को मेन इवेंट कर चुके हैं और वो एक बार फिर एक्शन में नजर आ सकते हैं। दोनों सुपरस्टार्स जरूर ही फैंस को यादगार मैच देंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मेन इवेंट्स

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications