#4. समोआ जो बतौर कमेंटेटर
समोआ जो ने बतौर कमेंटेटर भी WWE में काफी लोकप्रियता हासिल की। समोआ जो कई प्रतिभाओं के धनी थे। समोआ जो ने चोटिल होने के बाद से WWE में बतौर कमेंटेटर भी काम किया।
WWE कमेंटेटर डियो मैडिन के बतौर रेसलर काम करने के फैसले के बाद से समोआ जो WWE Raw में कमेंटेटर बने। समोआ जो ने अपनी शानदार कमेंट्री के माध्यम से यह दिखाया कि वह सिर्फ एक रेसलर ही नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 के बाद रैंडी ऑर्टन के 5 संभावित प्रतिद्वंदी
#3. समोआ जो यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतने में कामयाब रहे
समोआ जो ने मार्च 2018 में SmackDown में अपना पहला मेन रोस्टर खिताब हासिल किया। समोआ जो ने आर-ट्रुथ के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए, एक फोर-वे मैच में एंड्राडे, रे मिस्टीरियो और आर-ट्रुथ को हराकर यह खिताब जीता था।
लगातार कई मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करने के बाद समोआ जो ने खिताबी जीत हासिल की थी। इस जीत को समोआ जो के सही दिशा में बढ़ते कदम के रूप में देखा गया था। उस समय यह भी अफवाह थी कि खिताबी जीत आगामी WrestleMania में समोआ जो के लिए एक ड्रीम मैच सेट कर सकता था।
लेकिन WrestleMania में समोआ जो के लिए एक ड्रीम मैच का सपना साकार नहीं हुआ। फिर भी यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतना उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक था।