WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) बनाम 'द फीन्ड' ब्रे वायट (Bray Wyatt) मैच काफी चर्चाओं में रहा है। उम्मीद के मुताबिक रैंडी ऑर्टन vs फीन्ड के बीच मुकाबले में एलेक्सा ब्लिस का दखल देखने को मिला। Uhhhhh....Did @AlexaBliss_WWE just cost #TheFiend his match against @RandyOrton? #WrestleMania @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/2MzBEPiTpP— WWE (@WWE) April 12, 2021रैंडी ऑर्टन ने भी इस मौके का फायदा उठाया और वह इस मैच को जीतने में कामयाब रहे। बहुत लोगों का मानना है कि WrestleMania 37 में ऑर्टन और वायट के बीच मैच उनके लंबे समय से चल रहे झगड़े में अंतिम मैच लगता है।वर्तमान में, इस बात की चर्चा काफी चल रही है कि, WrestleMania 37 में 'द फीन्ड' ब्रे वायट को हराने के बाद रैंडी ऑर्टन का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। चलिए जानते हैं, रैंडी ऑर्टन के अगले 5 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रे वायट को हराने में एलेक्सा ब्लिस का साथ दे सकते हैं#5. पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जोWWE सुपरस्टार समोआ जोहाल ही में WWE SmackDown के कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने मंडे नाईट Raw में समोआ जो की जगह ली। WWE के इस कदम के बाद कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जैसे समोआ जो निकट भविष्य में WWE के रिंग में वापसी कर सकते हैं।What a superb performer @SamoaJoe is. On the mic, in the ring... on commentary, he’s one of the very best in the business. Is this a subtle sign of things to come?! OH WENDY!!!! pic.twitter.com/iRjfHb26Fg— Gorilla Position (@WWEGP) June 16, 2020WWE ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में RAW में कमेंटेटर्स को बदलने के बारे में जानकारी दी। साथ ही बदलावों की घोषणा करते हुए कहा, समोआ जो अभी भी WWE टैलेंट रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैअतीत में उनके इन-रिंग भविष्य के बारे में पूछे जाने पर, समोआ जो ने यह कहा था कि, वह भविष्य में रिंग में वापसी करना चाहेंगे। जिसके बाद जल्दी ही WWE में समोआ जो की वापसी की उम्मीद की जा रही है। अगर समोआ जो भविष्य में रिंग में वापसी करते हैं तो, फैंस को समोआ जो बनाम रैंडी ऑर्टन मैच देखने को मिल सकता है।यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 के बारे में 5 बड़ी अफवाहें जो बिल्कुल गलत साबित हुईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए