WWE द फीन्ड को मेन इवेंट में शामिल कर सकती थी
ओटिस इस हफ्ते के शो का मुख्य आकर्षण थे क्योंकि वो शो की शुरुआत और मेन इवेंट का हिस्सा थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के काम ने इस इवेंट को और अच्छा बना दिया क्योंकि WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने WWE मेंस मनी इन द बैंक मैच में ब्रीफकेस जीतने वाले ओटिस के कैटरपिलर मूव का इस्तेमाल किया जिसे फैंस और कमेंट्री डेस्क पर मौजूद माइकल और कोरी ने काफी पसंद किया। इसमें दोराय नहीं कि इस मौके और सैगमेंट को द फीन्ड (The Fiend) की मौजूदगी से बेहतर किया जा सकता था जिसे करने में कंपनी चूक गई। फीन्ड और ब्रॉन का आमना सामना सबके लिए अच्छा होता।
WWE स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन को लेकर और स्पष्टीकरण
WWE स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन में न्यू डे का एक अहम योगदान है लेकिन इस हफ्ते को देखते हुए इस बात पर संदेह के बादल आ गए हैं। ओटिस तो हैवी मशीनरी का हिस्सा हैं लेकिन फिर भी उन्हें एक टैग टीम पार्टनर खोजना पड़ा वहीं फॉरगोटन संस को कोई खास सफलता नहीं मिली है। मिज़ और मॉरिसन का एक टैग टीम मैच लड़ना कहीं से भी टैग टीम डिवीजन के ठीक होने की गारंटी नहीं है। न्यू डे हो या द उसोज़ दोनों ने ही स्मैकडाउन टैग टीम रेसलिंग को एक बेहतर स्तर पर पहुँचाया है लेकिन इस स्थिति को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकताl