WWE सुपर शोडाउन पीपीवी बहुत से फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है और कुछ फैंस को उम्मीद थी कि यह इससे भी बेहतर हो सकती थी। मैच कार्ड ही कुछ ऐसा रहा कि फैंस इस इवेंट का लुत्फ उठाने से खुद को रोक नहीं पाए।
यदि आप कैश इन के बारे में सोच रहे हैं तो ब्रीफ़केस और ब्रॉक लैसनर के साथ वहीं हुआ है, जिस तरह की फैंस उम्मीद कर रहे थे। इस शो की सच्चाई यही रही कि असल में कुछ चीजें और भी बेहतर हो सकती थी परन्तु WWE ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।
AEW के कारण WWE दबाव में थी और इसी दबाव को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी गलतियों पर चर्चा करने वाले हैं जो सुपर शोडाउन में WWE ने की है।
# शेन मैकमैहन की रोमन रेंस पर जीत
शेन मैकमैहन और रोमन रेंस के बीच यह फ्यूड, सुपर शोडाउन मैच कार्ड की सबसे कम रोचक फ्यूड थी। मैकमैहन फैमिली की पहली बड़ी गलती यही रही कि उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए था कि यह मैच उन्हें अच्छी रेटिंग्स लाकर देगा।
शेन मैकमैहन की इन रिंग स्किल्स कोई खास अच्छी नहीं हैं, इसी का भुगतान रोमन रेंस को करना पड़ रहा है। यही कारण रहा कि ड्रू मैकइंटायर स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के समय से ही शेन का साथ निभा रहे हैं। शेन को इस जीत की कोई जरूरत नहीं थी, इससे बेहतर होता कि डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में मैच ख़त्म होता, जिससे मैकइंटायर बनाम रोमन स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती थी।
कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार की 46 वर्षीय रैसलर के हाथों हार दर्शाती है कि यह WWE की इस शो में हुई सबसे बड़ी गलतियों में से एक है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं