WWE सुपर शोडाउन पीपीवी बहुत से फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है और कुछ फैंस को उम्मीद थी कि यह इससे भी बेहतर हो सकती थी। मैच कार्ड ही कुछ ऐसा रहा कि फैंस इस इवेंट का लुत्फ उठाने से खुद को रोक नहीं पाए।
यदि आप कैश इन के बारे में सोच रहे हैं तो ब्रीफ़केस और ब्रॉक लैसनर के साथ वहीं हुआ है, जिस तरह की फैंस उम्मीद कर रहे थे। इस शो की सच्चाई यही रही कि असल में कुछ चीजें और भी बेहतर हो सकती थी परन्तु WWE ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।
AEW के कारण WWE दबाव में थी और इसी दबाव को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी गलतियों पर चर्चा करने वाले हैं जो सुपर शोडाउन में WWE ने की है।
# शेन मैकमैहन की रोमन रेंस पर जीत
शेन मैकमैहन और रोमन रेंस के बीच यह फ्यूड, सुपर शोडाउन मैच कार्ड की सबसे कम रोचक फ्यूड थी। मैकमैहन फैमिली की पहली बड़ी गलती यही रही कि उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए था कि यह मैच उन्हें अच्छी रेटिंग्स लाकर देगा।
शेन मैकमैहन की इन रिंग स्किल्स कोई खास अच्छी नहीं हैं, इसी का भुगतान रोमन रेंस को करना पड़ रहा है। यही कारण रहा कि ड्रू मैकइंटायर स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के समय से ही शेन का साथ निभा रहे हैं। शेन को इस जीत की कोई जरूरत नहीं थी, इससे बेहतर होता कि डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में मैच ख़त्म होता, जिससे मैकइंटायर बनाम रोमन स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती थी।
कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार की 46 वर्षीय रैसलर के हाथों हार दर्शाती है कि यह WWE की इस शो में हुई सबसे बड़ी गलतियों में से एक है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# लार्स सुलिवन को आगे बढ़ना होगा
मैच कैसा रहा और कैसा नहीं ये बाद ही बात है, एक थ्री ऑन वन हैंडीकैप मैच को मेन शो में जगह देना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी गलती है। सवाल यह है कि आख़िर लार्स सुलिवन जैसे मॉन्स्टर रैसलर को द लूचा हाउस पार्टी के साथ लगातार मैच क्यों लड़वाए जा रहे हैं।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द लूचा हाउस पार्टी एक टैलेंटेड टैग टीम है, वह अलग बात है कि उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार मौके नहीं मिल रहे। मगर लार्स सुलिवन सिंगल्स मैचों के जरिये अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं।
# लैसनर का कैश इन का प्रयास
पॉल हेमन लगातार अपने क्लाइंट के कैश इन को टीज़ कर रहे हैं, मगर ऑफिशियल कैश इन अभी तक भी नहीं हो सका है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि लैसनर का कैश इन पूरी इवेंट में धमाल मचा देगा किन्तु फिर से WWE के माइंड गेम्स।
सबसे ख़राब रणनीति यही रही है कि WWE पहले से ही द बीस्ट के कैश इन मोमेंट को टीज़ करने में लगी हुई है। सरप्राइज़ कैश इन में क्या बुराई है, क्या इससे लैसनर को ठेस पहुंचेगी। लगातार कैश इन के प्रयासों के असफल रहने के कारण फैंस का ध्यान भटक रहा है और आने वाले समय में चीजें और भी बदतर स्थिति में पहुँच सकती है।
# मैच क्लीन रूप से नहीं हुए समाप्त
ऐसा साल 2019 में कई बार हो चुका है कि किसी WWE मैच का फिनिश विवाद का कारण बना हो। सुपर शोडाउन के सभी मैचों के फिनिश पर आप नजर डालेंगे तो आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई मैच मिल जाएँगे जिनका फिनिश क्लीन नहीं रहा।
लार्स सुलिवन को डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिये जीत मिली, शेन मैकमैहन को ड्रू मैकइंटायर की मदद से और WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन को भी ज़ेवियर वुड्स की वजह से जीत मिली है।
यह भी पढ़ें: 3 स्पीयर और 1 जैकहैमर के बाद भी नहीं मानी अंडरटेकर ने हार
# गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच मेन इवेंट
गोल्डबर्ग और अंडरटेकर आमने सामने हों तो कोई रैसलिंग फैन रिंग से अपनी नजर हटाना क्यों चाहेगा। WWE ने मैच कार्ड में इस मुक़ाबले को शामिल कर निःसन्देह बहुत अच्छा फैसला लिया मगर मेन इवेंट बनाकर सबसे बड़ी गलती भी की है।
क्या WWE के अधिकारियों के दिमाग में पहले से ही यह बात घूम रही थी कि आधे से अधिक दर्शक केवल गोल्डबर्ग और अंडरटेकर का मैच देखन चाहते हैं। दोनों की उम्र पचास को पार कर चुकी है और एक अच्छे मैच का ना होना इन दो दिग्गज रैसलर्स की गलती नहीं है। क्राउन ज्वेल में जो हुआ उसके बाद भी WWE ने अंडरटेकर पर रिस्क लिया और एक बार असफल रही।