5 बड़ी गलतियां जो WWE ने Elimination Chamber 2020 पीपीवी के दौरान की

एलिमिनेशन चैंबर 2020 पीपीवी में काफी सारी गलतियां देखने को मिली सैमी जेन
एलिमिनेशन चैंबर 2020 पीपीवी में काफी सारी गलतियां देखने को मिली सैमी जेन

#4. हैवी मशीनरी का जल्दी एलिमिनेट होना

हैवी मशीनरी
हैवी मशीनरी

एलिमिनेशन चैंबर में हुए टैग टीम मैच में हैवी मशीनरी ने दर्शकों को काफी शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें, इस मैच के दौरान ओटिस के साथी टकर ने कुछ नए मूव्स का इस्तेमाल किया और इस दौरान उनसे दर्शक काफी ज्यादा प्रभावित दिखें। यही नहीं, इस पीपीवी के दौरान सबसे अच्छी प्रतिक्रिया हैवी मशीनरी को ही मिली लेकिन दुर्भाग्यवश मैच के शुरुआत में ही डॉल्फ़ जिगलर & रॉबर्ट रूड ने टकर को पिन करते हुए हैवी मशीनरी को एलिमिनेट कर दिया।

हैवी मशीनरी को इतनी जल्दी एलिमिनेट कराना गलत फैसला था और इसके बजाए अगर हैवी मशीनरी जिगलर & रूड को एलिमिनेट करते तो ज्यादा अच्छा होता।

#3.वर्ल्ड टाइटल मैच न कराना

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

वर्तमान में WWE के दोनों वर्ल्ड चैंपियंस पार्ट-टाइमर है और शायद यही कारण है कि उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर में अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया। फैंस पहले ही इन दोनों सुपरस्टार्स के वर्ल्ड चैंपियन होने से नाराज हैं और इस पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के अपना टाइटल न डिफेंड करने के कारण फैंस की नाराजगी और भी बढ़ गई होगी।

वर्ल्ड टाइटल मैच न कराना इस पीपीवी की सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी और यही कारण है कि यह पीपीवी फैंस को पसंद नहीं आई।