5 बड़ी गलतियां जो Raw के शुरुआत में देखने को मिली 

Enter caption

बैरन कॉर्बिन और स्टेफनी मैकमैहन ने इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत की जहाँ स्टेफनी मैकमैहन रॉ ब्रांड की सर्वाइवर सीरीज़ में हुई जीत का जश्न मनाने आईं। उनके आने के कुछ समय बाद रिंग के अंदर ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी एंट्री होती है ताकि वह एक्टिंग जनरल मैनेजर से अपना बदला ले सके। स्टेफनी भी उन्हें बैरन के खिलाफ TLC में एक मैच दे देती हैं।

इस मुकाबले में शर्त डाली जाती है कि अगर स्ट्रोमैन जीते तो उन्हें रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच दे दिया जायेगा। वहीं, अगर कॉर्बिन की जीत होती है तो उन्हें रॉ का नया जनरल मैनेजर बना दिया जायेगा।

इस घोषणा के बाद कॉर्बिन ने उन्हें एक 2 ऑन वन हैंडीकैप में डालने की कोशिश की लेकिन स्टेफनी ने इस मैच में बदलाव करके इसे एक 6 मैन टैग टीम मैच बना दिया।

हालांकि, इस सैगमेंट में भी WWE ने कुछ गलतियां कर दी जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था। जाने इस सैगमेंट में क्या गलतियां हुई थी।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन के “गेट दीज हैंड्स” को इस एपिसोड में कहने का कोई मतलब नहीं बनता है

Is anyone else getting tired of Bruan Strowman's catchphrases?

स्ट्रोमैन भले ही कंपनी के अंदर सबसे शानदार प्रोमो नहीं देते हैं लेकिन इन सभी के बावजूद इस हफ्ते के ओपनिंग सैगमेंट में उनके लिए थोड़ी अच्छी स्क्रिप्ट बनानी चाहिए थी।

स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन को चेतावनी दी की TLC में वह नहीं बचेंगे और उन्होंने अपने मशहूर कैचफ्रेज “गेट दीज हैंड्स” का इस्तेमाल किया जिसे कहने की कोई जरूरत नहीं थी। TLC में हाथों का कम और हथियारों का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसके अलावा इन शब्दों को फैंस इतनी बार सुन चुके हैं कि अब उन्हें पहले की तरह इसे सुनकर मज़ा नहीं आता है। स्ट्रोमैन के बाकी बचे प्रोमो को सुनकर सिर्फ ऐसा लग रहा था कि ये उनके नहीं बल्कि क्रिएटिव टीम के शब्द हैं।

WWE के अपडेट्स और तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#4 मुक़ाबलों में लगातार बदलाव किये जा रहे थे

Why did Stephanie McMahon and Baron Corbin keep changing the match?

इस शो में हमें बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के रूप में एक 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच देखने को मिलता लेकिन रॉ की कमिश्नर स्टेफनी ने इस मुकाबले में बदलाव करके इसे एक 6 मैन टैग टीम मैच बना दिया।

इसके बाद स्ट्रोमैन की टीम में फिन बैलर और इलायस को भी शामिल किया गया और अपने आप को बचाने के लिए कॉर्बिन ने इस मैच को एलिमिनेशन मैच में बदल दिया। इससे मैच का परिणाम ज्यादातर फैंस को पता लग चुका था। हील टीम ने मिलकर फिन बैलर और इलायस को मैच से एलिमिनेट कर दिया था।

आखिर में स्ट्रोमैन अकेले तीनों रैसलर्स का सामना करने लगे और शायद कंपनी स्ट्रोमैन को एक बड़े फेस रैसलर के तौर पर दिखाना चाहती थी। ये मुकाबला किसी भी तरह से अच्छा नहीं लग रहा था और शायद ये कंपनी के सबसे बेकार मुक़ाबलों में से भी एक था।

#3 फिन बैलर को इस मैच सबसे पहले एलिमिनेट कर दिया गया था

Why was Finn Balor even in this match if WWE were just going to eliminate him early on?

अब यह बात हर फैन जानता है कि पिछले कुछ महीनों से WWE फिन बैलर का इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर रही है और ऐसा इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में भी जारी रहा।

इस हफ्ते बैलर के सबसे पहले एलिमिनेट होने से उनका मोमेंटम कम हुआ और अब ये सवाल निकलकर आता है कि आखिर WWE ने पहले यूनिवर्सल चैंपियन को इस तरह से बुक क्यों किया?

सर्वाइवर सीरीज़ में भी बैलर काफी जल्दी एलिमिनेट हो गए थे और यह काफी शर्म की बात है। अब WWE को उन्हें बड़ा दिखाने के लिए जल्द से जल्द उन्हें अच्छे मुक़ाबलों में शामिल करना होगा लेकिन शायद ऐसा ना हो।

काफी समय से फैंस यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बैलर को बड़ा पुश मिलेगा लेकिन कंपनी उन्हें ख़राब तरीके से ही बुक कर रही है।

#2 मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन में क्यों खत्म किया गया

Why did WWE have Drew McIntyre end the match by hitting Strowman with a steel chair?

इस मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन में खत्म करके स्ट्रोमैन को बचाया गया। इससे इन रैसलर्स की दुश्मनी को भी आगे बढ़ाने में मदद मिली लेकिन ऐसा लगा की मैच की एंडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए थी।

इस मैच को स्ट्रोमैन जीत लेते लेकिन तभी ड्रू ने आकर उनपर चेयर से हमला कर दिया। TLC में हमें ये सब ही देखने को मिलेगा लेकिन फिर भी इस मैच की एंडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए थी।

इस मैच के बाद WWE ने सभी चीज़ों को ठीक ज़रूर किया लेकिन अगर किसी सुपरस्टार की जीत होती और फिर चेयर्स का इस्तेमाल होता तो ज्यादा अच्छा लगता।

इसके अलावा अगर मैकइंटायर, लैश्ले और कॉर्बिन तीनों मिलकर स्ट्रोमैन पर हमला करते और इससे मैच का अंत होता तो भी कोई बुराई नहीं थी।इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए तीनों रैसलर्स एक खतरा बन जाते और वहीं इससे हील रैसलर्स को भी बड़ा दिखाया जा सकता था।

#1 फिन बैलर और इलायस को स्ट्रोमैन की मदद करने के लिए नहीं लाया गया

Why didn't WWE let Finn Balor and Elias come to Bruan Strowman's aid?

इस शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, और इलायस बनाम बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिला। यह एक टैग टीम एलिमिनेशन मैच था जिसमें बैलर और इलायस पहले ही एलिमिनेट हो चुके थे। हालांकि, इस मैच में बाद जब स्ट्रोमैन पर हमला हो रहा था तब बैलर और इलायस को आकर उन्हें बचाना चाहिए था। दोनों रैसलर्स को शायद इसलिए नहीं लाया गया क्योंकि दोनों रैसलर्स हील टीम के हाथों पिटने के बाद लड़ने लायक नहीं रहे थे।

हालांकि, इन सभी के बावजूद अगर कंपनी उन्हें लाती तो मज़ा आता। लेकिन WWE ने सिर्फ स्ट्रोमैन को अकेले तीनों के हाथों पिटाना बेहतर समझा। स्ट्रोमैन और कॉर्बिन अब TLC में लड़ने वाले हैं और हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी ऐसी गलती नहीं करेगी।

लेखक- ब्रायन थॉर्न्सबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications