5 बड़ी गलतियां जो Raw के शुरुआत में देखने को मिली 

Enter caption

#3 फिन बैलर को इस मैच सबसे पहले एलिमिनेट कर दिया गया था

Ad
Why was Finn Balor even in this match if WWE were just going to eliminate him early on?

अब यह बात हर फैन जानता है कि पिछले कुछ महीनों से WWE फिन बैलर का इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर रही है और ऐसा इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में भी जारी रहा।

Ad

इस हफ्ते बैलर के सबसे पहले एलिमिनेट होने से उनका मोमेंटम कम हुआ और अब ये सवाल निकलकर आता है कि आखिर WWE ने पहले यूनिवर्सल चैंपियन को इस तरह से बुक क्यों किया?

सर्वाइवर सीरीज़ में भी बैलर काफी जल्दी एलिमिनेट हो गए थे और यह काफी शर्म की बात है। अब WWE को उन्हें बड़ा दिखाने के लिए जल्द से जल्द उन्हें अच्छे मुक़ाबलों में शामिल करना होगा लेकिन शायद ऐसा ना हो।

काफी समय से फैंस यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बैलर को बड़ा पुश मिलेगा लेकिन कंपनी उन्हें ख़राब तरीके से ही बुक कर रही है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications