#2 मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन में क्यों खत्म किया गया
इस मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन में खत्म करके स्ट्रोमैन को बचाया गया। इससे इन रैसलर्स की दुश्मनी को भी आगे बढ़ाने में मदद मिली लेकिन ऐसा लगा की मैच की एंडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए थी।
इस मैच को स्ट्रोमैन जीत लेते लेकिन तभी ड्रू ने आकर उनपर चेयर से हमला कर दिया। TLC में हमें ये सब ही देखने को मिलेगा लेकिन फिर भी इस मैच की एंडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए थी।
इस मैच के बाद WWE ने सभी चीज़ों को ठीक ज़रूर किया लेकिन अगर किसी सुपरस्टार की जीत होती और फिर चेयर्स का इस्तेमाल होता तो ज्यादा अच्छा लगता।
इसके अलावा अगर मैकइंटायर, लैश्ले और कॉर्बिन तीनों मिलकर स्ट्रोमैन पर हमला करते और इससे मैच का अंत होता तो भी कोई बुराई नहीं थी।इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए तीनों रैसलर्स एक खतरा बन जाते और वहीं इससे हील रैसलर्स को भी बड़ा दिखाया जा सकता था।