5 गलतियां जो WWE को SummerSlam में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए 

SummerSlam पीपीवी 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त को लाइव आएगा)
SummerSlam पीपीवी 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त को लाइव आएगा)

#) SummerSlam में MVP को चैंपियन बनाना

Raw में सबसे खतरनाक और शानदार काम कर रहे ग्रुप द हर्ट बिजनेस के लीडर MVP SummerSlam में यूएस चैंपियनशिप के लिए अपोलो क्रूज को चैलेंज करने वाले हैं। MVP अगर SummerSlam में हारते हैं, तो उनके मोमेंटम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और उनकी लय बरकरार रहेगी।

दूसरी तरफ अगर अपोलो क्रूज अपने टाइटल को हार जाते हैं, तो उनके लिए बहुत ही नुकसानदायक होगा और वापस ऊपर आना बहुत मुश्किल हो जाएगा। SummerSlam के बाद अपोलो क्रूज अपनी चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं।

अपोलो क्रूज यूएस चैंपियन के तौर पर काफी अच्छा कर रहे हैं और उनके बिल्डअप को बरकरार रखने के लिए WWE को SummerSlam में उनको हारने नहीं देना चाहिए।