साशा बैंक्स को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए
साशा बैंक्स का नाम WWE की 4 हॉर्सविमेन में लिया जाता है। एक तरफ विंस ने शार्लेट को टॉप पर पहुंचाया है, बैकी और बेली को भी अपने करियर में अपार सफलता मिली है। दुर्भाग्यवश साशा को कभी विमेंस डिविजन की एक टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक नहीं किया गया है।
लेकिन अब WWE के पास उन्हें विमेंस डिविजन के टॉप पर पहुंचाने का मौका आया है। उन्हें शानदार मोमेंटम प्राप्त है और हैल इन ए सैल की एक हार साशा के इस पूरे मोमेंटम को बिगाड़ सकती है।
Edited by Aakanksha