शॉन माइकल्स ने अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ा था। उनके अनुसार यह उनके करियर को खत्म करने का सबसे अच्छा समय था और पिछले 8 सालों से उन्होंने यही कहा कि वह रिंग में आने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।
पिछले कुछ समय से हो रही चीजों से ऐसा लगा कि माइकल्स इस साल क्राउन ज्वेल में अपनी वापसी करने वाले हैं। सुपर शो-डाउन के बाद वाली रॉ में उनके मैच की घोषणा भी कर दी गई। कुछ हफ्तों के अंदर अपना अगला मुकाबला लड़ेंगे और यह तय नहीं है कि वह सिर्फ एक मुकाबला लड़ेंगे या फिर ज्यादा। अगर वह ज्यादा मुकाबले लड़ेंगे तो आइए जानें ऐसे पांच मुकाबले जिनका हिस्सा माइकल्स बन सकते हैं।
#5 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स WWE इतिहास के 2 बड़े दुश्मन हैं। 1990 से इनकी दुश्मनी चलती आ रही है और उन्होंने पहला हैल इन ए सैल मुकाबला भी एक दूसरे के खिलाफ लड़ा था जिसके बाद रैसलमेनिया 25 में इनकी दुश्मनी फिर से दिकहि और हमें एक और 5 स्टार मुकाबला देखने को मिला।
दोनों इस समय कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और मौजूदा हालात को देखते हुए पूरी संभावना है कि शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर का सामना एक बार फिर हो सकता है।
#4 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर ने साल 2008 में फिर से कंपनी को जॉइन किया और अब वह दो बार वर्ल्ड चैंपियन, कई बार इंटरकॉन्टिनेंटल, यूनाइटेड स्टेट्स और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। इस समय इन दोनों की दुश्मनी होने के कोई भी संकेत नहीं मिल रहे हैं लेकिन डॉल्फ जिगलर जैसे शानदार परफॉर्म को किसी बड़े दिग्गज के खिलाडी ना लड़ाना काफी बेकार होगा।
डॉल्फ और ड्रयू इस समय अपने आप को रॉ का मेन इवेंट सुपरस्टार बना रहे हैं और अगर हमें D जनरेशन X बनाम डॉल्फ जिगलर और ड्रयू मैकइंटायर का मुकाबला देखने को मिला तो इनकी दुश्मनी काफी अच्छी बन सकती है।
#3 शॉन माइकल्स बनाम सैथ रॉलिन्स
डॉल्फ जिगलर की तरह सैथ रॉलिन्स भी रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करते हैं। इन दोनो का मुकाबला कराने के लिए भी WWE को ज्यादा स्टोरी की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर इन दोनों के बीच मुकाबला होता है तो फैंस काफी खुश भी होंगे। माइकल्स और रॉलिन्स दोनों रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करते हैं और इनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी है।
#2 शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन एक समय टेक्सास रैसलिंग एकेडमी का हिस्सा थे जिसे शॉन माइकल्स चलाते हैं। जब ब्रायन एक बड़े स्टार बने तब कमेंटेटर्स अक्षय कहते थे कि शॉन माइकल्स ने उन्हें ट्रेन किया है। हालांकि जब CM पंक ने कमेंट्री की तब उन्होंने यह बताया कि शॉन माइकल्स ने ब्रायन को एक हेडलॉक के अलावा कुछ भी नहीं सिखाया है। साल 2013 में शॉन माइकल्स की वजह से ब्रायन WWE चैंपियनशिप भी हार गए थे। फैंस बुरा नहीं मानेंगे अगर आने वाले समय में हमें एक अच्छा टीचर बनाम स्टूडेंट का एंगल देखने को मिले।
#1 शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स
शॉन माइकल्स WWE इतिहास के सबसे अच्छे परफॉर्मर में से एक हैं और एजे स्टाइल्स इस समय WWE के सबसे अच्छे रैसलर हैं। फ़ैंस इस मुकाबले को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और इस मुकाबले को अगले साल रैसलमेनिया 35 में होना चाहिए।
स्टाइल्स के साथ लड़ते हुए माइकल्स को कायदा दिक्कते नहीं होंगी क्योंकि स्टाइल्स बड़ी सी आसानी से चीज़ों को सम्भाल लेते हैं।