#2 सैथ रॉलिंस
साल 2019 की शुरुआत में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड में शामिल थे लेकिन इस बीच बॉबी लैश्ले ने इस दुश्मनी का फायदा उठाया और चैंपियन बने।
इसके बाद रॉयल रंबल जीतकर उन्होंने रेसलमेनिया 35 के लिए यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल किया। आखिरकार साल के सबसे बड़े शो में वो ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि उन्हें यह टाइटल गंवाना भी पड़ा लेकिन इस साल वो समरस्लैम और रेसलमेनिया में लैसनर को हराने वाले अकेले सुपरस्टार बने थे।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2019 कैसा गुजरा?
#3 बेली
बेली अपने करियर में ज्यादातर मौक़ों पर बेबीफेस सुपरस्टार का किरदार निभाती आई हैं। क्राउड़ से मिल रहे अच्छे रिस्पांस के बावजूद क्रिएटिव टीम उन्हें कभी अच्छी स्टोरीलाइंस का हिस्सा नहीं बना पाई।
एलिमिनेशन चैंबर में साशा बैंक्स के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं लेकिन रेसलमेनिया 35 में उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा। साशा के ब्रेक लेने के बाद वो मनी इन द बैंक विजेता बनीं और इसे कैश-इन कर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनीं। इसी साल उन्हें WWE की पहली विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ था।