WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक मैच जिन्हें देख आपकी रूह कांप जाएगी

wwe most brutal matches
WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मैचों को देखिए

WWE: WWE में अधिकतर मैच एक ही तरीके से बुक किए जाते हैं, जिनमें फैन-फेवरेट रेसलर की पहले बुरी तरह पिटाई होती है लेकिन अंतिम क्षणों में वो जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज करता है। मगर कई बार यहां सुपरस्टार्स ने हार्डकोर रेसलिंग की सभी सीमाओं को लांघते हुए एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

वहीं कई बार रेसलर्स ने अपने प्रतिद्वंदी को पीट-पीटकर इतना लहूलुहान किया कि उनके चेहरे को देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सबसे खतरनाक मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें देखने से आपकी रूह कांप उठेगी।

#)द अंडरटेकर vs मैनकाइंड - WWE King of the Ring 1998

youtube-cover

WWE में Hell in a Cell मैचों की शुरुआत साल 1997 में हुई थी। उससे एक साल बाद King of the Ring 1998 में द अंडरटेकर का सैल के अंदर मैनकाइंड से मुकाबला हुआ। मैनकाइंड को इतिहास के सबसे महान हार्डकोर रेसलर्स में से एक माना जाता है और इस मैच को भी उन्होंने अपनी हार्डकोर स्किल्स के दम पर यादगार बनाया।

ये वही मैच था, जिसमें द अंडरटेकर ने मैनकाइंड को सैल के ऊपर से धक्का दे दिया था। दिग्गज रेसलर ने बाद में खुलासा किया कि इस मैच में उन्हें कई चोट आई थीं। कई सारे दांत टूटने से लेकर उनकी नाक को भी चोट पहुंची थी। वहीं मैच के बाद बैकस्टेज वापस लौटते हुए साफ देखा जा सकता था कि मैनकाइंड का मुंह खून से भरा हुआ था।

#)जॉन सीना vs JBL - Judgement Day 2005

साल 2005 में जॉन सीना और JBL की दुश्मनी चरम पर थी और इस स्टोरीलाइन ने भी सीना को कंपनी का फेस सुपरस्टार बनाने में अहम योगदान दिया था। Judgement Day 2005 में जॉन को JBL के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, लेकिन 'आई क्विट' मैच की शर्त इस मुकाबले को अधिक दिलचस्प बना रही थी।

इस मैच में स्टील चेयर, स्टील स्टेप्स, मिनी ट्रक और यहां तक कि टीवी के जरिए भी दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर अटैक किया था। इस दौरान जॉन ने JBL का सिर टीवी स्क्रीन के अंदर घुसा दिया था, जिससे उनके सिर खून से लथपथ नजर आया। इसके अलावा भी कई खतरनाक हथियारों का उपयोग इस मैच को बहुत खतरनाक बना रहा था।

#)रैंडी ऑर्टन vs "द फीन्ड" ब्रे वायट - TLC 2020

youtube-cover

ब्रे वायट को साल 2019 में द फीन्ड का किरदार दिया गया, जो लंबे समय तक फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा। उस समय 2020 में उनकी दुश्मनी रैंडी ऑर्टन से शुरू हुई और उस दौरान उनके बीच कई धमाकेदार मुकाबले लड़े गए। वहीं TLC 2020 में हुआ फायरफ्लाई इनफरनो मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।

मुकाबले के दौरान द फीन्ड ने 2 बार ऑर्टन को आग के हवाले करने की कोशिश की थी, लेकिन उनके दूसरे प्रयास को द वाइपर ने काउंटर किया और इस झड़प के दौरान फीन्ड के शरीर का पिछला हिस्सा आग पकड़ चुका था और इस मोमेंट को देख क्राउड चौंक उठा था।। फीन्ड इसके बाद भी फाइट करते रहे, लेकिन अंत में उन्हें हार झेलनी पड़ी।

#)जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर - Extreme Rules 2012

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी और रिटर्न के बाद उनके सबसे पहले दुश्मन जॉन सीना बने। लैसनर ने वापसी के बाद पहला मैच Extreme Rules 2012 में लड़ा, जिसमें Extreme Rules की शर्त को जोड़ा गया था, जिसमें सुपरस्टार्स को खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत होती है।

जॉन और ब्रॉक अपने-अपने दौर के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से शामिल रहे हैं और जब दोनों आमने-सामने आए तो उन्होंने एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच का अंत आते-आते दोनों सुपरस्टार्स खून से लथपथ हो चुके थे, लेकिन अंत में द बीस्ट मैच को जीतने में सफल रहे थे।

#)द अंडरटेकर vs द ग्रेट खली - लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

youtube-cover

द ग्रेट खली ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया और आते ही उन्हें द अंडरटेकर के साथ स्टोरीलाइन देकर बड़ा हील सुपरस्टार बनाने की कोशिश की गई। खली की 7 फुट से अधिक लंबाई और गज़ब की ताकत उन्हें बहुत खतरनाक रेसलर साबित कर रही थी। उस दौरान अगस्त 2006 में उनके बीच लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा गया, जिसमें बहुत खतरनाक एक्शन देखा गया।

फाइट के दौरान खली के मैनेजर ने अंडरटेकर पर स्टील चेयर से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन दिग्गज रेसलर ने उनसे चेयर लेकर द ग्रेट खली के सिर पर बहुत जोर से वार किया था। भारतीय रेसलर का चेहरे अगले ही पल खून से सन चुका था। अंत में खली खतरनाक अटैक्स का प्रभाव झेलने के बाद अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए, इसलिए द डेड मैन को विजेता घोषित किया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications