WWE के 5 सबसे ख़तरनाक मूव्स

german suplex

4) द जर्मन सुपलेक्स

Ad

youtube-cover
Ad

जर्मन सुपलेक्स को एमेच्योर रैसलिंग से प्रोफेशनल रैसलिंग में स्थान मिला है। जर्मन रैसलर कार्ल गौच ने पहली बार इसका प्रयोग किया था। उनके बाद कर्ट एंगल, क्रिस बैन्वा और ब्रॉक लैसनर इसका नियमित रूप से प्रयोग करते आए हैं। अब इनकी जगह धीरे-धीरे चैड गेबल ले रहे हैं।

जर्मन सुपलेक्स का सीधा प्रभाव विपक्षी रैसलर की गर्दन पर पड़ता है। इसके कारण ही पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज को गंभीर चोट लगी थी। मौजूदा समय की बात करे तो ब्रॉक लैसनर इसका अपने हर मैच में प्रयोग करते हैं।

लैसनर अपनी ताकत की वजह से इसका सफल प्रयोग करते आए हैं, वरना अभी तक न जाने कितने सुपरस्टार्स की गर्दन की हड्डी टूट चुकी होती।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर पर रॉ के बड़े सुपरस्टार ने कसा तंज़

3) डाइविंग डबल फुट स्टोम्प

youtube-cover
Ad

डाइविंग डबल फुट स्टोम्प एक हाई फ्लाइंग मूव है। शिंस्के नाकामुरा इसके प्रति नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। उनका कहना था कि इसका प्रभाव ऐसा होता है जैसे कोई सीने में छुरा घोंप रहा हो

मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर का यह फिनिशिंग मूव है, जिसे वो कूप डी ग्रेस भी कहते हैं। टर्नबकल के टॉप से सीधा अपने प्रतिद्वंद्वी की चेस्ट पर लैंड करना बेहद ही दर्दनाक पल होता होगा।

यदि इस मूव को प्रयोग करने वाला रैसलर सही जगह पर लैंड नहीं करता है। तो विपक्षी रैसलर की एबडोमिनल मसल को कितनी तकलीफ पहुँचती होगी, ये आप सोच भी नहीं सकते।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications