WWE के 5 सबसे ख़तरनाक मूव्स

german suplex

2) द शूटिंग स्टार प्रेस

youtube-cover

द शूटिंग स्टार प्रेस दूर से देखने पर बेहद शानदार प्रतीत होता है। एक हाई फ्लाइंग मूव है, जिसका प्रयोग ब्रॉक लैसनर जैसे हैवीवेट सुपरस्टार भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में किया करते थे।

अटैकिंग रैसलर इसका प्रयोग टर्नबकल के टॉप पर चढ़कर करता है। बैकफ्लिप लगाते हुए सीधा सामने वाले रैसलर की बॉडी पर लैंड करना दर्शाता है कि अगर लैंडिंग ठीक नहीं हुई, तो दोनों सुपरस्टार्स को चोटिल होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने वापसी के बाद WWE में सफलता हासिल की

1) पाइलड्राइवर

youtube-cover

पाइलड्रइवर रैसलिंग के इतिहास के सबसे लोकप्रिय मूव्स में से एक है, साथ ही साथ इसे सबसे खतरनाक होने की संज्ञा भी दी जाती है। अंडरटेकर और केन इसका प्रयोग अभी भी करते हैं, परन्तु दूसरे सुपरस्टार्स के लिए इसका प्रयोग प्रतिबंधित है।

अंडरटेकर और केन के अलावा ब्रेट हार्ट, एरिक यंग और जैरी लॉलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स पाइलड्राइवर का प्रयोग किया करते थे। मूव देखने में तो शानदार लगता है, लेकिन आपको याद दिला दें कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर पाइलड्राइवर के कारण ही समाप्त हुआ था।