WWE रॉयल रंबल 2016 का हास्यास्पद किस्सा
बात है 2016 WWE रॉयल रंबल मैच की जब रिंग में कई सारे सुपरस्टार्स पहले ही मौजूद थे। आर ट्रुथ ने एंट्री ली और जैसे ही उन्होंने रिंग के नीचे से लैडर निकाली, सब उन्हें टकटकी लगाए देख रहे थे कि आखिर ट्रुथ कर क्या रहे हैं।
ट्रुथ ऐसे दर्शा रहे थे जैसे कोई मनी इन द बैंक लैडर मैच चल रहा हो। हालांकि केन ने उन्हें कुछ ही सेकेंडों बाद एलिमिनेट कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हुए
आर ट्रुथ ने ब्रॉक लैसनर को खूब हंसाया

आर ट्रुथ उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने रिंग में खड़े होकर ब्रॉक लैसनर को खूब हंसाया हो। पॉल हेमन घोषणा कर रहे थे कि उनके क्लाइंट लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री लेने वाले हैं।
ट्रुथ बाहर आए और उन्होंने रॉयल रंबल मैच के लिए पॉल हेमन को चुनौती दे डाली। हालांकि ट्रुथ ने अगले ही पल खुद को मैच से हटा लिया था लेकिन द बीस्ट की हंसी रोके नहीं रुक रही थी।