मेलबर्न में होने वाले WWE के सुपर शो डाउन शो में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। WWE ने शो को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस शो में हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसके अलावा हमें शो के दौरान कई चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिल सकती हैं।
जैसा कि हमने देखा है कि WWE के सभी इवेंट में हमें कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं होती है। WWE लगभग सभी पीपीवी में चौंकाने वाले फैसले लेती है। ऐसे में सुपर शो डाउन इससे अछूता कैसे रह सकता है। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 5 चौंकाने वाले फैसलों पर जो सुपर शो डाउन में लिए जा सकते हैं।
समोआ जो इतिहास बनाएंगे
सुपर शो डाउन में समोआ जो और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात सामने आ रही है, शो में इस बात की संभावना काफी कम है कि नया चैंपियन देखने को मिले।
लेकिन हमारे ख्याल से WWE यहां पर सभी को चौंका सकता है। समोआ जो और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मुकाबले में समोआ जो जीत हासिल कर नए चैंपियन बन सकते हैं।
इलायस पर हमला करेंगे केविन ओवंस
सुपर शो डाउन में केविन ओवंस, इलायस बनाम जॉन सीना, बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला होगा। अगर इस मुकाबले में जॉन सीना और लैश्ले जीत हासिल करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि केविन ओवंस इस हार के लिए इलायस को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।
केविन ओवंस इससे पहले भी अपने टैग टीम पार्टनर पर हमला कर चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी है कि वह मुकाबले के बाद इलायस पर हमला कर सकते हैं।
रोंडा राउजी पर हमला करेंगी निकी बैला
ऐसी अफवाहें चल रही है कि Evolution पीपीवी में निकी बैला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी से मुकाबला कर सकती हैं। हालांकि वर्तमान में दोनों अच्छे दोस्त के रूप में नज़र आ रहीं हैं।
सुपर शो डाउन में 6 विमेंस टैग टीम मुकाबले में इस बात की काफी संभावना है कि निकी बैला, रोंडा की मदद करने की बजाय उनपर हमला कर सकती हैं।
कर्ट एंगल की WWE में वापसी
कर्ट एंगल पिछले कुछ हफ्तों से WWE टीवी से गायब हैं। उनकी जगह पर बैरन कॉर्बिन मंडे नाइट रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका में हैं।
ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि कर्ट एंगल जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं और शायद सुपर शो डाउन ही कर्ट एंगल की रिंग में वापसी का गवाह बन सकता है।
द शील्ड पर अटैक करेंगे रोमन रेंस
डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि वह द शील्ड पर अटैक कर हील के रूप में बदल जाएंगे लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले जब द शील्ड टूटी थी तो सैथ हील के रूप में नज़र आ चुके हैं।
ऐसे में इस बार रोमन रेंस द शील्ड पर हमला करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। हमारे ख्याल से सुपर शो डाउन में रोमन रेंस हील के रूप में बदल कर द शील्ड पर हमला कर सकते हैं।
लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: अंकित कुमार