रोंडा राउजी पर हमला करेंगी निकी बैला
ऐसी अफवाहें चल रही है कि Evolution पीपीवी में निकी बैला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी से मुकाबला कर सकती हैं। हालांकि वर्तमान में दोनों अच्छे दोस्त के रूप में नज़र आ रहीं हैं।
सुपर शो डाउन में 6 विमेंस टैग टीम मुकाबले में इस बात की काफी संभावना है कि निकी बैला, रोंडा की मदद करने की बजाय उनपर हमला कर सकती हैं।
Edited by विजय शर्मा