द शील्ड पर अटैक करेंगे रोमन रेंस
डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि वह द शील्ड पर अटैक कर हील के रूप में बदल जाएंगे लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले जब द शील्ड टूटी थी तो सैथ हील के रूप में नज़र आ चुके हैं।
ऐसे में इस बार रोमन रेंस द शील्ड पर हमला करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। हमारे ख्याल से सुपर शो डाउन में रोमन रेंस हील के रूप में बदल कर द शील्ड पर हमला कर सकते हैं।
लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by विजय शर्मा