4.पूर्व WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने एटीट्यूड एरा के दौरान WWE ज्वाइन किया था और वह जल्द ही बड़े मेन इवेंट स्टार बनकर उभरे। हालांकि WWE में उनका ऑन-स्क्रीन रन काफी शानदार रहा था लेकिन ऑफ-स्क्रीन उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद उन्होंने साल 2006 में सबको हैरान करते हुए WWE छोड़कर TNA ज्वाइन कर लिया।
एंगल ने बाद में खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने WWE से रिलीज होने का फैसला इसलिए किया था कि क्योंकि उन्हें ब्रेक लेने का समय नही मिल रहा था और उन्हें चोटिल होने के बाद भी काम करना पड़ रहा था। साल 2017 में हॉल ऑफ में शामिल किये जाने के बाद एंगल की एक बार फिर WWE में वापसी हुई और WWE में अपने इस रन के दौरान वह रॉ के जनरल मैनेजर भी बने।
3.WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही वह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट और WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद बीस्ट ने 2003 रॉयल रंबल जीतने के बाद रेसलमेनिया 19 में कर्ट एंगल को हराया। हालांकि रेसलमेनिया 20 में गोल्डबर्ग से हारने के बाद लैसनर ने NFL में अपना करियर बनाने के लिए WWE छोड़ दी थी।
इसके बाद साल 2012 में WWE में वापसी से पहले बीस्ट ने NJPW और UFC में कम्पीट किया था और उन्होंने रेसलमेनिया 28 के बाद हुए रॉ में वापसी कर सबको चौंका दिया था।