5 WWE Superstars जिनकी SummerSlam में धमाकेदार वापसी को देख सब चौंक उठे थे

wwe summerslam most surprising returns
SummerSlam के इतिहास में सबसे चौंकाने वाली वापसी

WWE: WWE SummerSlam का इतिहास बहुत पुराना रहा है और पिछले करीब साढ़े 3 दशकों से हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। ये साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक होता है, इसलिए यहां समय-समय पर ड्रीम मुकाबलों के अलावा सुपरस्टार्स की वापसी भी करवाई जाती रही है।

ऐसे कई मौके रहे हैं जब इस प्रीमियम लाइव इवेंट में किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी को क्राउड ने जमकर चीयर किया था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 मोमेंट्स के बारे में जब SummerSlam में किसी सुपरस्टार की वापसी ने सबको चौंका दिया था।

#)Kevin Nash की धमाकेदार वापसी - WWE SummerSlam 2011

youtube-cover

SummerSlam 2011 के मेन इवेंट में सीएम पंक को जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसमें ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रहे थे। दोनों ओर से कई बार किकआउट देखने को मिला, लेकिन अंत में पंक अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे थे।

मगर पंक के विनिंग सेलिब्रेशन के समय केविन नैश की वापसी को देख सब चौंक उठे थे। उन्होंने रिंग में आकर पंक को जैकनाइफ पावरबॉम्ब लगाकर धराशाई कर दिया था। वहीं अगले ही पल तत्कालीन मिस्टर Money in the Bank अल्बर्टो डेल रियो कैश-इन करने के लिए बाहर आए। उनका कैश-इन सफल रहा और ये पहला मौका था जब डेल रियो अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

#)बेली ने डकोटा काई और इयो स्काई के साथ टीम बनाकर वापसी की - SummerSlam 2022

youtube-cover

साल 2021 के जुलाई महीने में WWE ने घोषणा की थी कि बेली चोटिल हो गई हैं, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहना पड़ा। उनकी वापसी के संबंध में लगातार खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन असल में उनका रिटर्न SummerSlam 2022 में हुआ था।

उस इवेंट में बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मगर मैच के बाद बेली ने डकोटा काई और इयो स्काई के साथ द डैमेज कंट्रोल नाम की टीम बनाकर वापसी की। इसी दौरान बैकी ने ब्लेयर का साथ देकर बेबीफेस टर्न लिया था।

#)ट्रिपल एच - SummerSlam 2007

youtube-cover

ट्रिपल एच को साल 2007 की शुरुआत में गंभीर चोट का शिकार होना पड़ा था, जिसके लिए उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। द गेम ने उसी साल SummerSlam में वापसी करते हुए बुकर टी के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा था।

चूंकि दोनों रेसलर्स को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने का काफी अनुभव था, इसलिए मैच में उनकी इन-रिंग केमिस्ट्री देखने लायक रही। शुरू से लेकर अंत तक इस मैच ने फैंस का खूब मनोरंजन किया, लेकिन अंतिम क्षणों में ट्रिपल एच ने बुकर टी के फिनिशर को पेडिग्री में काउंटर करते हुए पिन के जरिए जीत हासिल की थी।

#)बैकी लिंच - SummerSlam 2021

youtube-cover

बैकी लिंच मई 2020 के समय Raw विमेंस चैंपियन हुआ करती थीं। तब बैकी ने अपनी रियल लाइफ प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर कहा था कि वो अपना टाइटल छोड़ रही हैं, जो बाद में तत्कालीन मिस Money in the Bank ओस्का को दिया गया था। बैकी ने उसके करीब 15 महीनों बाद WWE SummerSlam 2021 में वापसी की थी।

उस इवेंट में बियांका ब्लेयर को साशा बैंक्स के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, लेकिन अंतिम समय पर कहा गया कि साशा मैच नहीं लड़ पाएंगी। इस बीच कार्मेला ने साशा को रिप्लेस किया, मगर इससे पहले मैच शुरू हो पाता तभी बैकी लिंच ने कार्मेला पर अटैक कर दिया। इसके बाद बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर मैच हुआ, जहां केवल 26 सेकेंड्स में जीत दर्ज कर बैकी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं।

#)ब्रॉक लैसनर - SummerSlam 2021

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप हार गए थे और उस समय खबरें सामने आ रही थीं कि लैसनर कंपनी छोड़ने वाले हैं। यहां तक कि मार्च 2022 में द बीस्ट ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2020 में मेनिया के बाद रिटायरमेंट का फैसला ले लिया था। इसलिए SummerSlam 2021 में उनकी वापसी बहुत चौंकाने वाली बात साबित हुई।

उस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था। ट्राइबल चीफ की जीत के बाद जैसे ही लैसनर का म्यूजिक बजा, क्राउड खुशी से झूम उठा था। द बीस्ट का रोमन के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला और इस दौरान उन्होंने जॉन सीना पर कई जर्मन सुपलेक्स और एफ-5 भी लगाए थे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications