#4 सिजेरो
सिजेरो इस ड्राफ्ट में किसी भी ब्रांड के लिए नहीं चुने गए थे। बाद में उन्हें स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया, वह टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं।
WWE ने शुरुआत से ही सिजेरो को मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं माना है। अगर WWE उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक मैच में डाल देता है तो उनका कद काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और इससे उन्हें बहुत बड़ा फायदा होगा।
#3 बिग ई
WWE ने कोफी किंग्सटन को न्यू डे का सदस्य होने के बावजूद भी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया है। अब लग रहा है कि किंग्सटन लंबे समय तक टैग टीम डिवीज़न में ही दिखाई देने वाले हैं।
इस चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE, टीम के दूसरे मेंबर बिग ई को सिंगल्स पुश दे सकता है। इससे कोफी की तरह बिग ई का कद बढ़ जाएगा। अगर वह सीधा ब्रॉक को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो भी वह टॉप स्टार की सूची में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 50 मैन बैटल रॉयल जीतने वाले सऊदी अरब के बड़े रेसलर के खिलाफ होगा सिजेरो का मुकाबला