2021 Royal Rumble पीपीवी के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE फैंस इस पीपीवी का साल भर इंतजार करते हैं। फैंस के Royal Rumble पीपीवी के लिए उत्साहित रहने की वजह यह है कि इस पीपीवी में होने वाले बैटल रॉयल मैच के दौरान सुपरस्टार्स लंबे समय बाद वापसी करते हैं या फिर इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू भी देखने को मिलता है। वैैैैसे तो, वर्तमान और वापसी कर रहे WWE सुपरस्टार्स तो इस मैच का हिस्सा होते ही हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में रेसलिंग को अलविदा कह दिया
इसके अलावा पिछले कुछ सालों से NXT सुपरस्टार्स ने भी इस मैच में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। सबसे पहले साल 2016 में NXT सुपरस्टार सैमी जेन ने इस मैच में हिस्सा लिया था और इसके बाद Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले NXT सुपरस्टार्स की संख्या बढ़ती गई। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 NXT सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले जो 2021 मेंस Royal Rumble मैच में नजर आ सकते हैं
5- Royal Rumble मैच में नजर आ सकते हैं ब्रोंसन रिड
ब्रोंसन रिड ने हाल ही में NXT में वापसी करते हुए एशांते एडोनिस को बुरी तरह मारा था। ब्रोंसन रिड काफी समय से NXT का हिस्सा हैं और वह NXT में बड़े पुश या फिर मेन रोस्टर में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। ब्रोंसन रिड का मेन रोस्टर डेब्यू कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बना दिया जाए।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने नए लुक के साथ WWE में वापसी की
वैसे भी, WWE रॉयल रंबल मैचों के दौरान ब्रोंसन रिड जैसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स को काफी पुश देती है और अगर रिड को मौका मिलता है तो वह इस मैच में अपना हुनर दिखा सकते हैं। अगर रिड उस मैच में सबको प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो संभावना है कि NXT में उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।