5 NXT सुपरस्टार्स जो WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के लिए तैयार हैं लेकिन शायद डेब्यू नहीं करेंगे 

वॉल्टर
वॉल्टर

कुछ समय पहले तक ऐसा लगता था कि WWE NXT सुपरस्टार्स ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में टॉप पर पहुंचने के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू करके अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। केविन ओवेंस, शिंस्के नाकामुरा, रिया रिप्ली, बॉबी रूड जैसे कई सुपरस्टार्स ने NXT में टॉप पर पहुंचने के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू करने का फैसला किया था। हालांकि, पिछले कुछ समय में NXT सुपरस्टार्स की सोच में बदलाव देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब सुपरस्टार्स ने WWE हॉल ऑफ फेमर्स पर बुरी तरह हमला कर दिया था

वर्तमान समय में NXT में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो ब्लैक & गोल्ड में टॉप पर पहुंच चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो इसी ब्रांड में बने रहना चाहते हैं। ये सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं और फैंस भी उन्हें बड़े शोज में कम्पीट करते हुए देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि मेन रोस्टर डेब्यू के लिए तैयार हैं लेकिन ये सुपरस्टार्स शायद कभी भी मेन रोस्टर में डेब्यू नहीं करेंगे।

5- WWE NXT सुपरस्टार एडम कोल

एडम कोल
एडम कोल

एडम कोल WWE NXT में पूर्व द अनडिस्प्यूडेट एरा मेंबर काइल ओ'राइली के खिलाफ फ्यूड खत्म होने के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू करने के लिए तैयार थे। हालांकि, इसके बाद एडम कोल ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में वापसी करते हुए NXT चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, वर्तमान समय में कोल एक बार फिर काइल ओ'राइली के साथ फ्यूड में आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो आने वाले समय में मेंस Money in the bank लैडर मैच में जगह बना सकते हैं

आपको बता दें, The Great American Bash पीपीवी में एडम कोल vs काइल ओ'राइली का मैच होने जा रहा है। इस मैच के बाद एडम कोल के मेन रोस्टर में डेब्यू करने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद भी अगर वह अपना मेन रोस्टर डेब्यू नहीं करते हैं तो वह शायद हमेशा के लिए NXT में बने रहेंगे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- WWE NXT सुपरस्टार जॉनी गर्गानो

जॉनी गर्गानो
जॉनी गर्गानो

जॉनी गर्गानो साल 2015 से ही WWE NXT में कम्पीट करते हुए आ रहे हैं और वर्तमान समय में उन्होंने NXT में द वे नाम का एक हील फैक्शन बना लिया है और इस फैक्शन में गर्गानो के अलावा ऑस्टिन थ्योरी, उनकी वाइफ कैंडिस लीरे और इंडी हार्टवेल मौजूद हैं।

गर्गानो ने NXT में सफल बने रहने का एक तरीका ढूढ़ लिया है और द वे के लीडर के रूप में उनका रन काफी मनोरंजक रहा है। इस वक्त गर्गानो का Raw या SmackDown में डेब्यू करने का कोई प्लान नहीं है और वह शायद भविष्य में भी NXT में ही बने रहेंगे।

3- WWE NXT सुपरस्टार आईओ शिराई

आईओ शिराई
आईओ शिराई

WWE की सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक आईओ शिराई ने NXT विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक लिया था। इस वजह से फैंस को लग रहा था कि शिराई जल्द ही Raw या SmackDown में डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि, हाल ही में शिराई ने पॉपी के साथ NXT में वापसी करके कैंडिस लीरे के सैगमेंट में दखल डाला था।

यह बात तो पक्की है कि आईओ शिराई और कैंडिस लीरे का फ्यूड काफी मजेदार होने वाला है लेकिन शिराई के लिए मेन रोस्टर में भी साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर जैसी बेहतरीन प्रतिद्वंदी मौजूद हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शिराई मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बजाए NXT में ही कम्पीट करने वाली हैं।

2- WWE NXT सुपरस्टार कैंडिस लीरे

कैंडिस लीरे
कैंडिस लीरे

भले ही, WWE सुपरस्टार कैंडिस लीरे वर्तमान समय में द वे फैक्शन की हिस्सा हैं और वह इंडी हार्टवेल के साथ NXT टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि कैंडिस का ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ है।

कैंडिस लीरे को अभी NXT विमेंस चैंपियन बनना बाकी है और इसके अलावा भी इस ब्रांड में उन्हें काफी कुछ हासिल करना बाकी है। यही कारण है कि कैंडिस लीरे भी शायद अपने हसबैंड जॉनी गर्गानो की तरह लंबे समय तक NXT का हिस्सा बनी रह सकती हैं।

1- WWE NXT UK चैंपियन वॉल्टर

वॉल्टर
वॉल्टर

WWE NXT सुपरस्टार वॉल्टर 800 से ज्यादा दिनों से NXT UK चैंपियन बने हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि इस वक्त NXT और NXT UK में कोई भी ऐसा सुपरस्टार मौजूद नहीं है जो कि वॉल्टर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सके।

यही कारण है कि वॉल्टर का मेन रोस्टर में डेब्यू करने का कोई मतलब नहीं बनता है और वॉल्टर को NXT और NXT UK में ही काम करके काफी सफलता मिल चुकी है। वॉल्टर इस वक्त NXT UK का इसलिए हिस्सा हैं क्योंकि वह अमेरिका में शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं। यही कारण है कि वॉल्टर शायद ही कभी Raw या SmackDown में फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में कम्पीट कर पाएंगे।

Quick Links