पिछले हफ्ते WWE NXT में मिलियन डॉलर सेरेमेनी देखने को मिली थी। इस सेरेमेनी के दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर टेड डिबियस, NXT सुपरस्टार एलए नाइट को मिलियन डॉलर चैंपियनशिप सौंपने वाले थे। हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान एलए नाइट ने टेड डिबियस पर हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद कैमरन ग्रिम्स, टेड डिबियस को बचाने के लिए वहां आ गए और उनकी एलए नाइट के साथ झड़प हुई थी।"And now that I have everything that I want, it's time to drop everything I don't need." Completely uncalled for. #WWENXT @MDMTedDiBiase @LAKnightWWE pic.twitter.com/BUZ4IA1iCo— WWE NXT (@WWENXT) June 16, 2021ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो आने वाले समय में मेंस Money in the bank लैडर मैच में जगह बना सकते हैंहालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब WWE हॉल ऑफ फेमर्स पर बुरी तरह हमला किया गया हो बल्कि WWE इतिहास में ऐसे कई मौके देखने को मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौके का जिक्र करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने WWE हॉल ऑफ फेमर्स पर बुरी तरह हमला कर दिया था।5- WWE Raw में क्रिस जैरिको ने रोडी पाइपर पर हमला किया थारोडी पाइपर और क्रिस जैरिकोसाल 2009 में पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने उन प्रोफेशनल रेसलिंग लैजेंड्स को टारगेट करना शुरू कर दिया था जिन्हें नहीं पता था कि उन्हें कब रिटायरमेंट लेनी है। इन लैजेंड्स में WWE हॉल ऑफ फेमर रोडी पाइपर भी शामिल थे और आपको बता दें, क्रिस जैरिको और रोडी पाइपर के बीच 16 फरवरी 2009 को Raw के एक एपिसोड के दौरान सैगमेंट देखने को मिला था।ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे साशा बैंक्स की WWE में वापसी कराई जा सकती हैThinking about my 2009 #Wrestlemania feud w #RoddyPiper & I believe this was one of his last GREAT promos. RIVETING!http://t.co/d7x315YkMB— Chris Jericho (@IAmJericho) August 1, 2015इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी जिसके बाद जैरिको ने रोडी पाइपर पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इस खतरनाक हमले के दौरान जैरिको ने पूर्व आईसी चैंपियन रोडी पाइपर के पेट पर लगातार कई किक लगाए थे। वर्तमान समय में क्रिस जैरिको AEW का हिस्सा बन चुके हैं जबकि रोडी पाइपर की साल 2015 में मृत्यु हो गई थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!