# पीट डन
सर्वाइवर सीरीज 2019 में एडम कोल के साथ धमाकेदार मैच के बाद से ही पीट डन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मैट रिडल के साथ उनकी टीम को भी फैंस द्वारा काफी सराहा गया था।
हमें ये बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि वो पूरे WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन रिंग परफ़ॉर्मेंस में से एक हैं। वो अच्छे प्रोमो देना भी जानते हैं और लैसनर के साथ मैच जाहिर तौर पर उनके करियर को एक बहुत बड़ा पुश दे सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE छोड़ चुके हैं
# मैट रिडल
मैट रिडल कभी भी पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स पर तंज़ कसने से पीछे नहीं हटते हैं और लैसनर के साथ भी वो ऐसा कर चुके हैं। मैट, द बीस्ट द्वारा नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए इनके बीच मैच होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
फैंस को भी ऐसे मैच काफी पसंद आते हैं जब कोई रेसलर लैसनर को कड़ी टक्कर दे रहा हो। दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड से आते हैं इसलिए इनके बीच फाइट के स्तर निःसंदेह जबरदस्त ही होगा।
Published 13 Apr 2020, 18:30 IST