रैसलमेनिया 35 को साल का सबसे बड़ा रैसलिंग शो बनाने के लिए WWE कोई भी कमी नहीं छोड़ने वाली है। इस दौरान WWE द्वारा हर वह प्रयत्न किया जाएगा जो दर्शको को मनोरंजन दे सके। WWE पहले से ही रैसलमेनिया 35 के लिए कुछ बड़े मुकाबले तय कर चुकी है। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला एवं ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच 'करियर बनाम करियर' मुकाबला हर कोई देखना चाहता है।
इन मैचों के अलावा भी रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में घमासान मुकाबला देखने को मिलने वाला है। WWE के कुछ रैसलर के लिए यह रैसलमेनिया अंतिम रैसलमेनिया होने वाली है, ऐसे में दर्शक अपने फेवरेट रैसलर को अंतिम बार लड़ते हुए देखना चाहते हैं।
रैसलमेनिया 35 को और भी मनोरंजक बनाने के लिए WWE इस शो में कुछ खास पल दिखा सकती है, यह पल ऐसे होंगे जिसे देख कर हर WWE दर्शक हैरान रह जाएगा। तो आइए जान लेते हैं ऐसे ही 5 मौके के बारे में जो रैसलमेनिया 35 में घटित होते हुए नजर आ सकते हैं।
#5 बतिस्ता की रैसलमेनिया में बड़ी घोषणा करना
कुछ समय पहले बतिस्ता ने WWE में अपनी वापसी की है और रैसलमेनिया 35 में उनका मुकाबला ट्रिपल एच के साथ होने वाला है। यह मुकाबला करियर बनाम करियर होगा, अर्थात इस मुकाबले में जिस रैसलर की हार होगी उसे अपने करियर को समाप्त करना पड़ेगा। खबरें यह है कि बतिस्ता को WWE में सिर्फ एक मुकाबला लड़ने के लिए वापस लाया गया है। किंतु यदि रैसलमेनिया 35 में मुकाबला बतिस्ता जीतते हैं, जिसके पश्चात मैच के बाद बतिस्ता WWE में कुछ और समय के लिए रुकने की बात करते हैं, तो यह सभी दर्शकों के लिए और खासकर बतिस्ता के चाहने वालों के लिए खुश होने की बात होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 अंडरटेकर का रैसलमेनिया में नजर आना
रैसलमेनिया 35 को होने में कुछ ही समय शेष है, किंतु WWE द्वारा अंडरटेकर की वापसी को लेकर कोई भी खबर नहीं दी गई। पिछले कुछ सालों में अंडरटेकर हर रैसलमेनिया का हिस्सा बनते हुए नजर आए हैं, ऐसे में अगर रैसलमेनिया 35 में वह नजर नहीं आए तो यह अंडरटेकर के फैंस के लिए काफी बुरी बात होगी।
अपने प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए WWE रैसलमेनिया 35 के दौरान अंडरटेकर की सरप्राइज एंट्री करवा सकती है। जहां अंडरटेकर का कोई प्रोमो इस दौरान देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो अंडरटेकर के फैंस काफी खुश होते हुए दिखेंगे।
#3 सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना
रॉयल रंबल 2019 जीतने के बाद सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी है। पिछले मंडे नाइट रॉ में इन दोनों के बीच काफी कुछ देखने को भी मिला, इससे एक बात तो स्पष्ट है कि रैसलमेनिया 35 में होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच काफी दिलचस्प होगा।
अपने पिछले कुछ प्रदर्शन के कारण अधिकतर लोगों का मानना यह है कि ब्रॉक लैसनर आसानी से अपनी चैंपियनशिप बचा लेंगे। किंतु WWE द्वारा दिए जा रहे अच्छे पुश के कारण सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार भी हैं। अगर सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो यह सैथ रॉलिंस की रैसलिंग करियर की काफी बड़ी जीत होने वाली है, जिसे लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जाएगा।
#2 रोमन रेंस का ड्रू मैकइंटायर को हराना
ल्यूकीमिया से ठीक होकर WWE में वापसी करने के बाद रोमन रेंस की स्टोरी लाइन ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है। रैसलमेनिया 35 में इन दोनों ही रैसलर के बीच एक सिंगल्स मुकाबला होने वाला है, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच पिछले कुछ सप्ताह में हुई भिड़ंत में ड्रू मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिला है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर ही जीतेंगे, अपनी शानदार वापसी करते हुए रोमन रेंस ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी सभी दर्शकों को खुश होने का मौका दे सकते हैं।
#1 रॉ और स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में बैकी लिंच की जीत
रैसलमेनिया 35 के लिए अगर कोई स्टोरी लाइन सबसे अच्छी तरह से दिखाई गई है तो वह विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले के लिए है। हाल ही में WWE ने यह घोषणा की है कि रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में होने वाला ट्रिपल थ्रेट मुकाबला रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच दोनों ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। रोंडा राउजी रॉ विमेन चैंपियन है जबकि शार्लेट फ्लेयर ने असुका को हराकर स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप जीती है।
पिछले कुछ समय में बैकी लिंच को दर्शको द्वारा काफी अच्छा समर्थन दिया गया है, और दर्शक यह चाहते हैं कि इस मुकाबले में बैकी लिंच की जीत हो। अगर ऐसा होता है तो हर WWE दर्शक काफी खुश होगा।