#4 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर अगस्त के बाद ही से WWE रिंग से दूर हैं। इस दौरान वो लगातार चोटों से जूझ रहे थे। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं। हाल में ही PWInsider ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया था कि फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर शो पर ड्रू मैकइंटायर बैकस्टेज में मौजूद थे, मगर वो लाइव टीवी पर नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: AEW में जल्द ही शामिल हो सकता है पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
जिस वजह से अब इस बात के कयास लगाए जा रहें है कि वो हैल इन ए सैल के बाद वो कमबैक कर सकते हैं। अपने कमबैक के बाद वो ब्रे के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल में फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। ड्रू इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और उनके और ब्रे के बीच एक यादगार फ्यूड देखने को मिल सकता हैं।
Edited by Ishaan Sharma