#2 बैरन कॉर्बिन (किंग कॉर्बिन)
बैरन कॉर्बिन ने हाल में ही चैड गेबल को हराकर किंग ऑफ़ द रिंग का टूर्नामेंट जीता है। उनकी इस जीत के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि WWE उन्हें आने वाले समय में हील के रूप में एक बड़ा पुश दे सकता है। इस साल कॉर्बिन काफी समय तक मेन इवेंट में भी रहें हैं। जिसमें वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए दिखे थे। पिछले कुछ समय में उनमें काफी ज्यादा सुधार आया है। उनकी प्रोमो स्किल्स और इन रिंग वर्क भी पहले से बेहतर हुआ है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है
ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि अगर उन्हें ब्रे के खिलाफ फ्यूड में शामिल किया जाए तो वो एक बेहतर बुकिंग के जरिये वो एक यादगार फ्यूड और मैच फैंस को दे सकते हैं।
Edited by Ishaan Sharma