बतिस्ता
जैसा कि आप जानते है बतिस्ता रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने वाले हैं। यह बतिस्ता के करियर का आखिरी मैच होने वाला है। लेकिन हमें लगता है इस मुकाबले के बाद WWE की तरफ से कुछ ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। यहां हो सकता है बतिस्ता WWE में बने रहे और वे फुल टाइमर का रोल निभाये। यदि बतिस्ता भी रैसलमेनिया 35 के बाद WWE में रहते है तो ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी राइवलरी कम्पनी के लिए एक बेहतर स्टोरीलाइन बन सकती है।
इसके अलावा बतिस्ता भी पिछले कुछ इंटरव्यू में कहते आ रहे है कि अगर उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होता है तो वे पूरी तरह तैयार है।
एजे स्टाइल्स
वर्तमान में अगर आप स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर पर नज़र डालें तो आप देखेंगे कि रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स को छोड़कर कोई भी बड़ा सुपरस्टार मौजूद नहीं है। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद स्मैकडाउन लाइव में जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
अगर एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच राइवलरी की शुरुआत होती है तो यह स्मैकडाउन के लिए एक बड़ा निवेश साबित हो सकता है। इससे पहले भी हम 2017 के सर्वाइवर सीरीज़ में इन दोनों दिग्गजो के बीच 'चैंपियन vs चैंपियन' मुकाबला देख चुके हैं, जो बहुत ही रोमांचित करने वाला था।