WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और जॉन मॉरिसन (John Morrison) के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबला जीतकर रिडल (Riddle) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे। मई 2020 में WWE SmackDown में अपने डेब्यू के बाद से ही वह अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद सही जगह नहीं हासिल कर पा रहे थे।यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2021 में हुई 4 बड़ी गलतियां जिनके ऊपर आपका ध्यान नहीं गया होगा"I love this little eagle dude, I think I'm gonna name him Travis!" - @SuperKingofBros#WWERaw pic.twitter.com/cfVPAzz8vm— WWE Universe (@WWEUniverse) February 23, 2021हालांकि, अक्टूबर 2020 में WWE Raw में आने के बाद से उनकी किस्मत चमकी और वह यूएस चैंपियन बन गए। लैश्ले ने अधिकतर समय रिडल पर खुद को हावी रखा, लेकिन रिडल ने मॉरिसन को पिन करके मुकाबला जीत लिया। WWE WrestleMania 37 से पहले लैश्ले WWE चैंपियनशिप पिक्चर में आए हैं और इसी कारण रिडल को नए विरोधी मिलना तय है। Raw रोस्टर इतना भरा हुआ है कि बहुत सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पाता है और रिडल के खिलाफ उतरने से उन्हें भी टाइटल हासिल करने का मौका मिलेगा। एक नजर ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स पर जो रिडल के विपक्षी बन सकते हैं।यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती हैं#5 अपना अनुभव लेकर आ सकते हैं WWE Raw सुपरस्टार एजे स्टाइल्सएजे स्टाइल्सWWE ज्वाइन करने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि WrestleMania से पहले एजे स्टाइल्स (AJ Styles) दिशाहीन लग रहे हैं। WWE चैंपियनशिप की कहानी उनके बिना ही काफी आगे निकल चुकी है और ऐसा लग रहा है कि सबसे बड़े स्टेज पर उनके पास करने को कुछ नहीं होगा।यूएस चैंपियनशिप के लिए रिडल के खिलाफ स्टाइल्स को बुक करना दोनों सुपरस्टार्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। मेन रोस्टर पर रिडल अब भी नए हैं और आने वाला WrestleMania उनके लिए सबसे बड़े शो पर हिस्सा लेने का पहला मौका हो सकता है। पिछले साल दोनों आईसी के लिए SmackDown में लड़ भी चुके हैं और वह मुकाबला काफी शानदार रहा था। भले ही इस फ्यूड (दुश्मनी) में रिडल को हार मिलती है, लेकिन इसमें उन्हें कंपनी के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक के खिलाफ उतरने का मौका तो मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।