WWE के एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी ने कंपनी को पूरे हफ्ते सिरदर्द देने का काम किया जिसमें लेसी एवांस और कीथ ली दोनों को शो लाइव होने से घंटों पहले तक ऑफिशियली बाहर नहीं किया गया था। Elimination Chamber में सिर्फ पांच ही मैच हुए और छठा मैच तब जोड़ा गया जब पता चला कि कीथ ली को मुकाबले के लिए मेडिकल अनुमति नहीं मिली है।Elimination Chamber ऐसा पीपीवी था जिसने शो से पहले बहुत अधिक काम नहीं किया, लेकिन इसने WWE यूनिवर्स की उम्मीदों से अधिक धमाल मचाया। हालांकि हर WWE पीपीवी की तरह इसे भी लाइव स्ट्रीम किया गया जिसका मतलब है कि इसमें कई गलतियां भी हुईं। एक नजर डालते हैं Elimination Chamber में हुई चार गलतियों पर।#4 असुका का ओपन चैलेंज जो कभी हुआ ही नहींFor the exclusive use of Sportskeeda Wrestling only. pic.twitter.com/hytYwTjdKD— The Brass Ring (@TheBrassRing1) February 22, 2021असुका का लेसी इवांस के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप का मुकाबला Elimination Chamber से पहले हटा दिया गया था क्योंकि इवांस ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि वो मां बनने वाली हैं। Elimination Chamber से पहले किक ऑफ शो पर WWE ने इस पर ध्यान दिया जब चार्ली करुसो ने दिखाया कि असुका को कोई अन्य प्रतिद्वंदी दिया जाएगा।किक ऑफ शो पैनल बातचीत कर रहा था कि चैलेंजर आ सकती हैं और ऐसा लग रहा था कि असुका अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज में डिफेंड करेंगीं। हालांकि असुका तो Elimination Chamber में दिखाई तक नहीं दी। इस बात के लिए कोई सफाई नहीं थी कि आखिर क्यों वह शो पर नहीं आईं। WWE ने शो आगे बढ़ाया और उन्हें लगा कि WWE यूनिवर्स इस बात पर गौर नहीं करेगा।#3 रिडल और जॉन मॉरिसन ने मिस किए Elimination Chamber में अपने टार्गेटFor the exclusive use of Sportskeeda Wrestling only pic.twitter.com/nWuFTtHG1F— The Brass Ring (@TheBrassRing1) February 22, 2021Elimination Chamber में जॉन मॉरिसन को कीथ ली की जगह पर लाया गया था और वह किक ऑफ शो फैटल 4वे जीतने में कामयाब भी रहे थे। इसके बाद मॉरिसन बलि का बकरा बन गए थे जिससे कि मैट रिडल को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने और बॉबी लैश्ले को भी मजबूत दिखने का मौका मिला था।तीनो रेसलर्स के बीच काफी तगड़ा मुकाबला हुआ था, लेकिन इस मुकाबले में कुछ अजीब लम्हें भी आए थे। इसका एक सबसे गौर करने वाले लम्हा तब आया जब रिडल ने फ्लोटिंग ब्रो मिस किया और कोरी ग्रेव्स ने दावा किया कि उन पर इसका पूरा असर नहीं हुआ है। इससे पहले मॉरिसन रस्सी के ऊपर चढ़े थे और स्टारशिप पेन का इस्तेमाल करते समय वह मुश्किल से चैंपियन को छू सके थे।