4) एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक फिलहाल रिकोशे के साथ टैग टीम बनाए हुए हैं। टैग टीम के रूप में उन्हें टाइटल शॉट भी मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ा रैसलमेनिया 35 का स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच रहा।
निःसन्देह एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे एक टैग टीम के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं। मगर सुपरस्टार शेकअप दूर नहीं है। इसी के साथ ये दोनों अलग अलग राह पकड़ सकते हैं।
यदि एलिस्टर ब्लैक को रॉ रोस्टर का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, तो उन्हें सैथ रॉलिंस के चैलेंजर के रूप में देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। क्योंकि NXT के दिनों में एलिस्टर ब्लैक एक बेहतरीन चैंपियन हुआ करते थे।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो रैसलमेनिया 36 में जरूर होने चाहिएं
3) एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स काफी समय से WWE की ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं, अब बेशक उन्हें रॉ की राह पकड़ लेनी चाहिए।
बहुत से WWE फैंस का एक ड्रीम मैच यह भी है कि वो सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स को साथ में लड़ते देखें। यह तभी संभव है जब एजे स्टाइल्स को सुपरस्टार शेकअप में रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जाता है। क्योंकि दोनों का अलग अलग ब्रांड में रहना, फैंस के सपने को कभी पूरा नहीं कर पाएगा।