WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 की शुरुआत ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच धमाकेदार Hell in a Cell मुकाबले से हुई। उसके बाद कई अन्य एक्शन से भरपूर मुकाबले लड़े गए, वहीं शो का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के जबरदस्त मैच के साथ हुआ।आपको याद दिला दें कि पिछले साल करीब 5 महीने के ब्रेक के बाद रेंस ने SummerSlam 2020 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में वापसी की थी। उसके एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में वो "द फीन्ड" ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। अभी तक ट्राइबल चीफ कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में लैसनर का नाम भी जुड़ गया है।Crown Jewel पीपीवी के बाद अगले Raw और SmackDown एपिसोड्स से ड्राफ्ट 2021 को अमल में लाया जाएगा। इस बीच बड़ा सवाल यह भी है कि अब रेंस का सामना किससे हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर Crown Jewel 2021 के बाद रोमन रेंस के 5 अगले संभावित प्रतिद्वंदियों पर।WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी जारी रह सकती हैWWE@WWEAcknowledge the Universal Champion's massive VICTORY against @BrockLesnar at #WWECrownJewel! #AndStill @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos ms.spr.ly/6018XfYki4:30 AM · Oct 22, 20212439336Acknowledge the Universal Champion's massive VICTORY against @BrockLesnar at #WWECrownJewel! #AndStill @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos ms.spr.ly/6018XfYki https://t.co/SIZ1u8FHshWWE Crown Jewel 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर एफ-5 लगाते समय गलती से रेफरी को चोटिल कर बैठे थे। इसी बीच पॉल हेमन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को बीच रिंग में फेंक कर कहा था कि, 'तुम्हें पता है तुम्हें क्या करना है।' हेमन द्वारा किसी का नाम ना लेना दर्शा रहा था कि वो विशेष रूप से रेंस की मदद नहीं कर रहे थे।WWE@WWE.@WWERomanReigns stands tall at #WWECrownJewel! #UniversalTitle @WWEUsos @HeymanHustle @BrockLesnar1:31 AM · Oct 22, 202174731047.@WWERomanReigns stands tall at #WWECrownJewel! #UniversalTitle @WWEUsos @HeymanHustle @BrockLesnar https://t.co/0RxmfOChkKवहीं मैच में द उसोज का दखल भी देखा गया, जिनके द्वारा लैसनर पर लगी डबल सुपरकिक के बाद रेंस ने उन्हें पिन किया था। द बीस्ट इस मैच में हुई बेईमानी का बदला लेने का प्रयास जरूर करेंगे, इसलिए पूरी तरह संभव है कि लैसनर ही ट्राइबल के सबसे बड़े दुश्मन बने रह सकते हैं।