Brock Lesnar: WWE Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का मैच कार्ड लगभग तैयार हो चुका है और इसकी स्टोरीलाइंस को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।इस बीच ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच ताकत की जंग को देखने के लिए भी फैंस बहुत उत्साहित हैं, जिनके मैच में बहुत खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 तरीकों के बारे में जिनसे ब्रॉक लैसनर vs. बॉबी लैश्ले मैच का अंत हो सकता है।#)WWE Crown Jewel में बॉबी लैश्ले क्लीन तरीके से जीत दर्ज करें?Villain@ThamuzV@Daniel50389415 @WWE @BrockLesnar @fightbobby Only if they plan on doing a third, I think. Lashley also didn’t win clean so a clean win could help Lashley more than Brock. Brock is never in need of a win lol1@Daniel50389415 @WWE @BrockLesnar @fightbobby Only if they plan on doing a third, I think. Lashley also didn’t win clean so a clean win could help Lashley more than Brock. Brock is never in need of a win lol2022 Royal Rumble में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर पहली बार किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे, लेकिन उस मैच में रोमन रेंस का दखल देखा गया और इसी वजह से लैसनर को हार झेलनी पड़ी। अब उनके बीच एक क्लीन मैच होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें दोनों रेसलर्स एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।लैश्ले, WWE में लैसनर के सबसे आदर्श प्रतिद्वंदी नजर आते हैं और वाकई में उन्हें हराने का दमखम रखते हैं। अगर लैसनर पर द अलमाइटी क्लीन जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो ये फ्यूड वहीं समाप्त हो जाएगी, वहीं लैश्ले इस जीत से नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं और लैसनर जैसे दिग्गज के खिलाफ जीत लैश्ले की स्टार पावर को भी बढ़ा रही होगी।#)ब्रॉक लैसनर क्लीन तरीके से जीतेंगेWasim Perviz@UKWasimPerviz@todkar_pruthvi @BrockLesnar @fightbobby @Windham6 @DMcIntyreWWE @WWE @TripleH @WWENetwork It definitely is a dream match but never see it happening. Lesnar would win clean@todkar_pruthvi @BrockLesnar @fightbobby @Windham6 @DMcIntyreWWE @WWE @TripleH @WWENetwork It definitely is a dream match but never see it happening. Lesnar would win cleanआपको याद दिला दें कि जब Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच हुआ, तब रोमन रेंस के इंटरफेरेंस से पहले द बीस्ट ने मैच को डोमिनेट किया हुआ था। 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने दिखा दिया था कि वो लैश्ले को झकझोरने की काबिलियत रखते हैं।द बीस्ट Crown Jewel में एक बार फिर ऐसा कर सकते हैं। वैसे भी लैसनर पिछले 2-3 सालों में बहुत कम मौकों पर जीत प्राप्त कर पाए हैं और Crown Jewel 2022 में एक और हार उनके किरदार को कमजोर कर सकती है। इस जीत से वो Royal Rumble 2022 की हार का बदला भी पूरा कर लेंगे।#)शेल्टन बैंजामिन मैच में दखल देंगेCookie (ホセ)@joseimorales11I like how some of the superstars like Shelton Benjamin and Cedric Alexander, the former, especially are trying to prevent Bobby from destroying Brock Lesnar, Shelton's friend #WWERaw1I like how some of the superstars like Shelton Benjamin and Cedric Alexander, the former, especially are trying to prevent Bobby from destroying Brock Lesnar, Shelton's friend #WWERawशेल्टन बैंजामिन और ब्रॉक लैसनर की रियल लाइफ फ्रेंडशिप से पूरा प्रो रेसलिंग जगत वाकिफ है और 2022 Royal Rumble मैच में दोनों का कन्फ्रंटेशन बहुत यादगार रहा था। दूसरी ओर बॉबी लैश्ले की बात करें तो वो द हर्ट बिजनेस में बैंजामिन के साथी रह चुके हैं, लेकिन द अलमाइटी ने उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया था।बैंजामिन और लैश्ले एक-दूसरे के दुश्मन भी रहे हैं। चूंकि वो लैसनर और द अलमाइटी, दोनों से किसी ना किसी तरीके से जुड़े हुए हैं, इसलिए Crown Jewel के मैच में उनका दखल कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। मगर ये भी देखना दिलचस्प होगा कि बैंजामिन अपने रियल लाइफ फ्रेंड का साथ देते हैं या लैश्ले के साथ दुश्मनी को भुलाते हुए द हर्ट बिजनेस के रियूनियन की ओर आगे बढ़ते हैं।#)मैच डबल काउंट-आउट के जरिए खत्म होगाFriday Night Smackdown@FNSmackdown@BrockLesnar vs @fightbobby #CrownJewel@BrockLesnar vs @fightbobby #CrownJewel https://t.co/GuDBsXTd3Uब्रॉक लैसनर ने अक्टूबर 2022 के एक Raw एपिसोड में वापसी कर बॉबी लैश्ले पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था, जिसके कारण उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE यूएस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। वहीं रेड ब्रांड के एक हालिया एपिसोड में दोनों तगड़े सुपरस्टार्स के बीच दोबारा खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला।इन दोनों ब्रॉल को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे Crown Jewel में भी वो बिना नियमों को ध्यान में रख केवल एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा करने पर ध्यान देने वाले हैं। ऐसी स्थिति में दोनों के बीच लड़ाई रिंग के बाहर भी चल सकती है, जिससे मैच डबल काउंट-आउट के जरिए समाप्त हो सकता है। इस तरह के अंत से उनकी फ्यूड को जारी रखा जा सकेगा और इन दिनों कुछ कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि उनकी फ्यूड अगले साल WWE WrestleMania तक जारी रह सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।