1- ड्रू मैकइंटायर को क्लीन जीत मिलें
पिछले साल ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 36 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। इस मैच ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली थी। वो फैन फेवरेट रहे थे लेकिन फैंस की इवेंट में कमी थी। इसके चलते मैकइंटायर को अपनी चैंपियनशिप जीत और ब्रॉक लैसनर पर जीत पर बड़ा रिएक्शन नहीं मिल पाया था।
इसके बावजूद WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर के पास अपना मोमेंट बनने का मौका है। वो एक जबरदस्त मैच में बॉबी लैश्ले को पराजित कर सकते हैं। क्लीन जीत के साथ ही वो तीसरी बार WWE चैंपियन बन सकते हैं। साथ ही WrestleMania ने अपने इस पल को जरूर ही यादगार बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 धमाकेदार चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 में कर सकते थे
Edited by Ujjaval Palanpure