ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। हर कोई उन्हें देखना पसंद करता है। खैर, इस समय वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। उन्होंने अपना अंतिम मैच एक साल पहले लड़ा था। लैसनर इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में दिखाई नहीं देने वाले हैं।On this day in 2003, WrestleMania XIX took place. The show was main evented by a WWE Championship match between Kurt Angle and Brock Lesnar, which featured THAT botched Shooting Star Press from Lesnar.Without this botch, how do you think fans would have received the show? pic.twitter.com/ewmbfIfPPN— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) March 30, 2021ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंकाफी समय से फैंस को लग रहा WrestleMania सीजन के दौरान ब्रॉक की वापसी हो सकती हैं। साथ ही वो इस बड़े इवेंट में मैच लड़ सकते हैं। इसके बावजूद धीरे-धीरे उनके आने के चांस कम हो गए। कुछ ऐसी चीज़ें है जो अगर ब्रॉक लैसनर WWE में होते तो वो WrestleMania में कर सकते थे।3- WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने-सामने आ सकते थेBraun Strowman vs Brock Lesnar Booking for Strowman has bad every since pic.twitter.com/IbvpJSCTKo— Pyratesmak (@pyratesmak) July 13, 2019ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन के बीच WrestleMania में स्टील केज मैच देखने को मिलने वाला है। अगर शेन मैकमैहन की जगह ब्रॉक लैसनर इस मैच में होते तो शायद उनके मैच के पास मेन इवेंट करने की ताकत होती। खैर, WWE के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कोई भी अच्छा विरोधी नहीं था। ऐसे में शेन मैकमैहन के साथ उनकी स्टोरीलाइन देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना का WrestleMania में अबतक का प्रदर्शन: लगातार मिल रही हार, 7 सालों से नहीं मिली मेन इवेंट में जगहफैंस भी इस दुश्मनी से खुश नहीं थे। खैर, ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप मैच में डालने के बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन के विरोधी के रूप में लाया जा सकता था। दोनों ही सुपरस्टार्स का पहले भी काफी लंबा इतिहास रहा है। ऐसे में उन्हें देखना जरूर ही रोचक रहता। खैर, WWE ने बड़ा मौका गंवा दिया था। इससे WrestleMania के लिए एक अच्छी हाइप तैयार हो सकती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।