रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के स्टोरीलाइन में लिव मॉर्गन की लाना के पूर्व प्रेमिका के रूप में वापसी ने इस स्टोरीलाइन को नया मोड़ दे दिया है। लिव के शामिल होने से इस स्टोरीलाइन में नयापन आ गया और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या होने वाला है।शादी वाले सैगमेंट के बाद लैश्ले और लाना ने पिछले हफ्ते रॉ में आखिरकार शादी की लेकिन रुसेव ने आकर एक बार फिर उनकी शादी खराब कर दी। साथ ही रुसेव ने इस हफ्ते रॉ के लिए बॉबी लैश्ले के साथ मैच भी सेटअप कर लिया। अब जबकि इस मैच के दौरान लिव मॉर्गन, रुसेव के कॉर्नर पर होगी इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान क्या होने वाला है।यह भी पढ़े: 5 संकेत जो बताते हैं कि जल्द ही बॉबी लैश्ले और लाना का ब्रेकअप होने वाला है इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस मैच के दौरान देखने को मिल सकती है।#5. रुसेव की साफ जीतI want Rusev to announce himself this way in every promo forever. pic.twitter.com/EGjhgf0LKZ— Mith Gifs Wrestling (@MithGifs) January 10, 2020TLC 2019 में बॉबी लैश्ले, लाना की मदद से रुसेव को हराने में कामयाब रहे थे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रॉ में होने वाले मैच में रुसेव की जीत पक्की है। लेकिन इस मैच में रुसेव की साफ़ जीत के साथ समस्या यह है कि यह स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने में मदद नहीं करेगा।लेकिन अब जबकि लिव मॉर्गन इसमें शामिल हो चुकी है, वह कुछ-न-कुछ ऐसा जरुर करेगी जिससे स्टोरीलाइन आगे बढ़ सके।#4.लिव मॉर्गन की मदद से रुसेव की जीतLiv Morgan will be in Rusev's corner next week. pic.twitter.com/mfuvckM90p— Austin (@rondarouseyszn) January 7, 2020इस मैच के दौरान यह नतीजा आने की संभावना सबसे ज्यादा है। वैसे भी, लिव मॉर्गन पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह इस मैच के दौरान रुसेव के कॉर्नर में रहने वाली हैं और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच में रुसेव, लिव मॉर्गन की मदद से बॉबी लैश्ले को हरा देंगे।