डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते रॉ में दस्तक दी। बीस्ट के एडवोकेट पॉल हेमन ने घोषणा की कि ब्रॉक लैसनर इस साल होने वाले रॉयल रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोस्टर में कोई भी ऐसा सुपरस्टार मौजूद नहीं है जो रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ सके, इसलिए बीस्ट इंकार्नेट ने रॉयल रंबल मैच में उतरने का फैसला किया।
यह काफी चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि फैंस को तो यही लग रहा था कि लैसनर रॉयल रंबल में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। अब जबकि लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री करने वाले हैं इसलिए उनके यह मैच जीतने की संभावना काफी कम है। ऐसा लग रहा है कि जो सुपरस्टार रॉयल रंबल मैच में लैसनर को एलिमिनेट करेगा, बीस्ट उसी के खिलाफ रेसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार जो एक बार फिर रॉयल रंबल मैच के विजेता बन सकते हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं।
#6 केन वैलासकेज़
केन वैलासकेज क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर से हारने के बाद से ही WWE रिंग में नहीं दिखाई दिए हैं। केन के रॉयल रंबल मैच में वापसी की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है। आपको बता दें, लैसनर ने क्राउन ज्वेल में केन को काफी बुरी तरह से हराया था।
केन रॉयल रंबल मैच में लैसनर को एलिमिनेट कर अपनी हार का बदला ले सकते हैं और साथी ही इसके बाद रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।
#5 रिकोशे
रिकोशे को इस लिस्ट में देखकर कई लोगों को हैरानी हुई होगी लेकिन देखा जाए तो उनके लैसनर को एलिमिनेट करने की संभावना काफी ज्यादा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि लैसनर छोटे कद वाले रेसलर्स के खिलाफ शानदार मैच देते हैं और उनका रिकोशे से मुकाबला रेसलमेनिया के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक हो सकता है।
इसके अलावा पॉल हेमन भी रिकोशे को काफी सपोर्ट करते हैं, यही कारण है की वह रॉयल रंबल में लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं।
#4 रोमन रेंस
स्मैकडाउन सुपरस्टार रोमन रेंस 2020 रॉयल रंबल जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। इस बात की संभावना है कि रोमन रॉयल रंबल मैच के दौरान लैसनर को एलिमिनेट करेंगे। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि रेसलमेनिया में उनका मुकाबला बीस्ट से होगा।
बीस्ट को एलिमिनेट करने के बाद वह रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से नहीं बल्कि द फीन्ड से होगा।
#3 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस को ड्राफ्ट में रॉ का हिस्सा बनने के बाद से ही काफी फायदा हुआ है और वह लगातार मेन इवेंट पिक्चर में दिखाई दे रहे हैं। ओवेंस वर्तमान में सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड में हैं और अगर रॉयल रंबल में उनका मुकाबला द आर्किटेक्ट के साथ नहीं बुक किया जाता तो वह रॉयल रंबल मैच में उतर सकते हैं।
ओवेंस काफी सालों से लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया में मैच लड़ना चाहते हैं और अगर वह रॉयल रंबल में लैसनर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहते हैं तो उनका रेसलमेनिया में बीस्ट से लड़ने का सपना पूरा हो सकता है।
#2 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते रॉ में हुए अपने मैच के बाद कहा कि उन्हें अभी तक वर्ल्ड टाइटल मैच में लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी उनके खिलाफ मैच लड़ने से डरते हैं। इसी के साथ उन्होंने 2020 रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने की घोषणा भी कर दी।
मैकइंटायर के इस स्टेटमेंट से तो यही लग रहा है कि वह रॉयल रंबल मैच के दौरान लैसनर को एलिमिनेट करने की कोशिश करेंगे और अगर वह लैसनर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें जरूर रेसलमेनिया में बीस्ट इंकार्नेट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
#1 ऐज
PWInsider के माइक जॉनसन का मानना है कि ऐज की रॉयल रंबल में वापसी हो सकती है। यह बात तो पक्की है कि अगर इस मैच में ऐज की चौंकाने वाली एंट्री भी होती है फिर भी वह यह मैच नहीं जीत पाएंगे। लेकिन अगर वह इस मैच के दौरान किसी तरह लैसनर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहते हैं तो हमें रेसलमेनिया में ऐज बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिल सकता है।